PB Fintech Share Price: पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक के शेयर आज 13 जनवरी को कारोबार के दौरान 7 प्रतिशत तक लुढ़क गए। यह गिरावट ग्लोबल ब्रोकेरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें उसे कंपनी की रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों को घटा दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि PB फिनटेक के शेयर की रेटिंग को घटाकर 'अंडरवेट' कर दिया है, जो पहले 'इक्वल-वेट' था। ब्रोकरेज ने कहा कि उसने उम्मीद से कम मुनाफे और शेयर के ऊंचे वैल्यूएशन को देखते हुए इसकी रेटिंग को घटाया है।