Get App

25% गिर सकता है यह शेयर! बेचने की लगी होड़,7% टूटा भाव, विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने घटा दी रेटिंग

PB Fintech Share Price: पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक के शेयर आज 13 जनवरी को कारोबार के दौरान 7 प्रतिशत तक लुढ़क गए। यह गिरावट ग्लोबल ब्रोकेरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें उसे कंपनी की रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों को घटा दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि PB फिनटेक के शेयर की रेटिंग को घटाकर 'अंडरवेट' कर दिया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 13, 2025 पर 12:59 PM
25% गिर सकता है यह शेयर! बेचने की लगी होड़,7% टूटा भाव, विदेशी ब्रोकरेज फर्म ने घटा दी रेटिंग
PB Fintech Share Price: मॉर्गन स्टैनली ने PB फिनटेक के लिए 1,400 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है

PB Fintech Share Price: पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक के शेयर आज 13 जनवरी को कारोबार के दौरान 7 प्रतिशत तक लुढ़क गए। यह गिरावट ग्लोबल ब्रोकेरेज फर्म मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) की एक रिपोर्ट के बाद आई, जिसमें उसे कंपनी की रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों को घटा दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि PB फिनटेक के शेयर की रेटिंग को घटाकर 'अंडरवेट' कर दिया है, जो पहले 'इक्वल-वेट' था। ब्रोकरेज ने कहा कि उसने उम्मीद से कम मुनाफे और शेयर के ऊंचे वैल्यूएशन को देखते हुए इसकी रेटिंग को घटाया है।

इसके साथ मॉर्गन स्टैनली ने PB Fintech के लिए 1,400 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है, जो शुक्रवार के बंद भाव से इसमें करीब 25 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान है। बता दें कि PB फिनटेक के शेयर इससे पहले पिछले एक साल में 120 प्रतिशत का धांसू रिटर्न दे चुके हैं।

हालांकि, पिछले कुछ समय से इसमें तगड़ी मुनाफावसूली देखने को मिल चुकी है। पिछले एक महीने में PB फिनटेक का शेयर करीब 12 प्रतिशत गिर चुका है। 13 जनवरी को सुबह 9:21 बजे NSE पर, PB फिनटेक के शेयर 1,769.95 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहे थे।

मॉर्गन स्टैनली ने कंपनी की शानदार प्रदर्शन क्षमता के बावजूद स्टॉक की मौजूदा वैल्यूएशन को काफी अधिक बताया है। ब्रोकरेज फर्म ने बताया कि FY25 की पहली छमाही में कंपनी के नए बिजनेस प्रीमियम में 60 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी को बाजार पहले ही इसके भाव में शामिल कर चुका है। हालांकि FY26 में बिजनेस परफॉर्मेंस के धीमा होने की संभावना के चलते स्टॉक में गिरावट की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें