PB Fintech Shares: पॉलिसीबाजार (Policybazaar) की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक के शेयरों में आज बिकवाली का इतना भारी दबाव है कि मार्केट खुलते ही यह 10 फीसदी से अधिक टूट गया। पीबी फिनटेक की योजना हेल्थकेयर सेक्टर में एंट्री मारने की है और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कंपनी ने इसे लेकर नए मॉडल के लिए बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। हालांकि आज शेयरों पर इसका दबाव दिख रहा है। आज BSE पर यह 1.61 फीसदी की गिरावट के साथ 1694.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 10.31 फीसदी फिसलकर 1545.10 रुपये के भाव तक आ गया था।