Zomato-Naukri की गिरावट पर Info Edge को बिग शॉक, दो महीने में ₹17000 करोड़ का झटका

Info Edge stake value in Zomato-PB Fintech: मार्केट में बेयरेश की आंधी में इंफो ऐज जैसे दिग्गज निवेशक को भी करारा झटका लगा है। पीबी फिनटेक (PB Fintech) और जोमैटो (Zomato) जैसे स्टॉक्स में बिकवाली के चलते नौकरी (Naukri) की पैरेंट कंपनी इंफो ऐज इंडिया (Info Edge India) की इन दोनों कंपनियों में हिस्सेदारी दो महीने में 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक घट गई

अपडेटेड Feb 11, 2025 पर 3:17 PM
Story continues below Advertisement
Zomato-PB Fintech की गिरावट ने इंफो ऐज के पोर्टफोलियो को तगड़ा झटका दिया क्योंकि दिसंबर 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से पीबी फिनटेक में इसकी हिस्सेदारी करीब 19.5 फीसदी और जोमैटो में 12.4 फीसदी हिस्सेदारी है।

Info Edge stake value in Zomato-PB Fintech: मार्केट में बेयरेश की आंधी में सिर्फ खुदरा निवेशकों के ही पोर्टफोलियो की ही वैल्यू तेजी से नहीं गिर रही है बल्कि इंफो ऐज जैसे दिग्गज निवेशक को भी करारा झटका लगा है। पीबी फिनटेक (PB Fintech) और जोमैटो (Zomato) जैसे स्टॉक्स में बिकवाली के चलते नौकरी (Naukri) की पैरेंट कंपनी इंफो ऐज इंडिया (Info Edge India) की इन दोनों कंपनियों में हिस्सेदारी दो महीने में 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक घट गई। ब्लूमबर्ग पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक रिकॉर्ड हाई लेवल पर पीबी फिनटेक में इंफो ऐज की हिस्सेदारी करीब ₹20,200 करोड़ और जोमैटो में ₹36,300 करोड़ की थी यानी कुल मिलाकर करीब ₹56,500 करोड़ की थी जो अब घटकर ₹39,700 करोड़ रह गई है।

Zomato-PB Fintech में कितनी-कितनी होल्डिंग है Info Edge की

पीबी फिनटेक और जोमैटो के शेयर अपने रिकॉर्ड हाई से करीब 32 फीसदी तक नीचे आ चुके हैं। पीबी फिनटेक के शेयर जनवरी 2025 और जोमैटो के शेयर दिसंबर 2024 में रिकॉर्ड हाई पक पहुंचे थे। इनकी गिरावट ने इंफो ऐज के पोर्टफोलियो को तगड़ा झटका दिया क्योंकि दिसंबर 2024 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से पीबी फिनटेक में इसकी हिस्सेदारी करीब 19.5 फीसदी और जोमैटो में 12.4 फीसदी हिस्सेदारी है।


एक साल में कैसी रही जोमैटो और पीबी फिनटेक की चाल

पहले जोमैटो की बात करते हैं तो 14 मार्च 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 144.30 रुपये और 5 दिसंबर 2024 को 304.50 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर था। इस रिकॉर्ड हाई से फिलहाल यह 29 फीसदी से अधिक डाउनसाइड है। पीबी फिनटेक की बात करें तो 14 फरवरी 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 907.60 रुपये और 6 जनवरी 2025 को 2,254.95 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर था और इस रिकॉर्ड हाई से फिलहाल यह करीब 32 फीसदी डाउनसाइड है।

Zomato Q3 Results: दिसंबर तिमाही में जोमैटो को तगड़ा झटका, मुनाफा 57% घटा

Policybazaar का बिग प्लान, हेल्थकेयर सर्विसेज सेगमेंट में एंट्री की तैयारी, यह तक पहुंचा प्रोसेस

Why Zaggle Prepaid Shares Fall: लगातार दूसरे दिन लोअर सर्किट, चार दिनों 23% टूटा भाव, चार्ट पर ऐसी है सेहत

Chamunda Electricals IPO Listing: लिस्ट होते ही लोअर सर्किट, ₹50 के शेयरों की एंट्री पर मिला तगड़ा शॉक

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Feb 11, 2025 3:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।