Bonus Issue: रियल एस्टेट कंपनी केबीसी ग्लोबल के शेयर एक रुपये के आस-पास है और अब अपने निवेशकों को यह 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है यानी कि हर शेयर पर एक शेयर फ्री में मिलेंगे। पहले इसकी रिकॉर्ड डेट 28 मार्च फिक्स की गई थी लेकिन फिर इसे बढ़ाकर 4 अप्रैल कर दिया गया। टी+1 सेटलमेंट सिस्टम के चलते इस बोनस के ऐलान का फायदा तभी मिलेगा, जब इसके शेयर आपके पोर्टफोलियो में हों और अगर नहीं हैं तो आज 3 अप्रैल को खरीदने पर फायदा मिलेगा यानी कि इस ऐलान का फायदा उठाने के लिए आज खरीदारी का आखिरी मौका है। फिलहाल यह शेयर बीएसई पर 1.01 रुपये के भाव (2 अप्रैल को क्लोजिंग प्राइस) है।