Get App

Bonus Issue: ₹1 वाला स्टॉक बांट रहा एक पर एक शेयर बोनस में, आपके पास है?

Bonus Issue: एक स्टॉक ऐसा है जो फिलहाल एक रुपये के आस-पास भाव पर है और अब कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को एक शेयर पर एक शेयर फ्री में देने जा रहा है। कंपनी अपना नाम भी बदलने जा रही है। जानिए कि कंपनी ने इससे पहले कब-कब बोनस इश्यू और स्टॉक स्प्लिट का ऐलान किया था और इसकी कारोबारी सेहत कैसी है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Apr 03, 2025 पर 9:01 AM
Bonus Issue: ₹1 वाला स्टॉक बांट रहा एक पर एक शेयर बोनस में, आपके पास है?
KBC Global के शेयर इतने कम भाव पर इसलिए हैं क्योंकि इसमें दो बार स्टॉक स्प्लिट हो चुका है और एक बार बोनस इश्यू जारी हो चुका है।

Bonus Issue: रियल एस्टेट कंपनी केबीसी ग्लोबल के शेयर एक रुपये के आस-पास है और अब अपने निवेशकों को यह 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है यानी कि हर शेयर पर एक शेयर फ्री में मिलेंगे। पहले इसकी रिकॉर्ड डेट 28 मार्च फिक्स की गई थी लेकिन फिर इसे बढ़ाकर 4 अप्रैल कर दिया गया। टी+1 सेटलमेंट सिस्टम के चलते इस बोनस के ऐलान का फायदा तभी मिलेगा, जब इसके शेयर आपके पोर्टफोलियो में हों और अगर नहीं हैं तो आज 3 अप्रैल को खरीदने पर फायदा मिलेगा यानी कि इस ऐलान का फायदा उठाने के लिए आज खरीदारी का आखिरी मौका है। फिलहाल यह शेयर बीएसई पर 1.01 रुपये के भाव (2 अप्रैल को क्लोजिंग प्राइस) है।

पहले भी KBC Global बांट चुकी है बोनस में शेयर

केबीसी ग्लोबल के शेयर इतने कम भाव पर इसलिए हैं क्योंकि इसमें दो बार स्टॉक स्प्लिट हो चुका है और एक बार बोनस इश्यू जारी हो चुका है। बता दें कि स्टॉक स्प्लिट और बोनस इश्यू के बाद पोर्टफोलियो में शेयरों की संख्या बढ़ती है लेकिन वैल्यू वही रहती है क्योंकि शेयरों का भाव एडजस्ट किया जाता है। पहले स्प्लिट की बात करें तो 8 मई 2020 को कंपनी ने 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों को 2 रुपये की फेस वैल्यू में यानी 1:5 के रेश्यो में तोड़ने का ऐलान किया था जिसकी रिकॉर्ड डेट 2 जुलाई 2020 थी। इसके बाद 31 मई 2021 को कंपनी ने 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों को 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों में तोड़ने का ऐलान किया जिसका रिकॉर्ड डेट 12 अगस्त 2021 थी। अब बोनस इश्यू की बात करें तो 14 जुलाई 2021 को कंपनी ने 4:1 के रेश्यो में बोनस इश्यू का ऐलान किया था जिसकी रिकॉर्ड डेट 12 अगस्त 2021 थी। कंपनी ने फिर 1:1 के रेश्यो में बोनस इश्यू का ऐलान किया है जिसकी रिकॉर्ड डेट 4 अप्रैल है।

कैसी है कंपनी की सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें