Get App

Persistent Systems Shares: आईटी कंपनी के शेयर 7% उछले, तिमाही नतीजे शानदार, अब खरीदे, बेचें या करें होल्ड?

Persistent Systems Shares: आईटी सेक्टर की कंपनी परसिस्टेंट सिस्टम्स के शेयरों में आज 15 अक्टूबर को 7% से अधिक की शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान इसके शेयरों का भाव 5,730 रुपये तक पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के सितंबर तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद आई है। इन नतीजों के बाद कई ब्रोकरेज फर्मों ने भी इसके टारगेट प्राइस में इजाफा किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने व्यापक स्तर पर ग्रोथ और मार्जिन सुधार दिखाया है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 15, 2025 पर 11:10 AM
Persistent Systems Shares: आईटी कंपनी के शेयर 7% उछले, तिमाही नतीजे शानदार, अब खरीदे, बेचें या करें होल्ड?
Persistent Systems Shares: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने इस शेयर को “न्यूट्रल” रेटिंग दी है

Persistent Systems Shares: आईटी सेक्टर की कंपनी परसिस्टेंट सिस्टम्स के शेयरों में आज 15 अक्टूबर को 7% से अधिक की शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान इसके शेयरों का भाव 5,730 रुपये तक पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के सितंबर तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद आई है। इन नतीजों के बाद कई ब्रोकरेज फर्मों ने भी इसके टारगेट प्राइस में इजाफा किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने व्यापक स्तर पर ग्रोथ और मार्जिन सुधार दिखाया है। हालांकि कुछ एनालिस्ट्स ने अभी भी इसके ऊंचे वैल्यूएशन को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है।

Persistent Systems Shares: कैसे रहे तिमाही नतीजे?

परसिस्टेंट सिस्टम्स ने मंगलवार 14 अक्टूबर को अपने तिमाही नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि सितंबर तिमाही में इसका शुद्ध मुनाफा 45% बढ़कर 471.4 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहा। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 23.6 फीसदी बढ़कर 3,580.7 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। जबकि इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट 44% बढ़कर 583.7 करोड़ रुपये रहा। मार्जिन भी बेहतर होकर 16.3% तक रहा।

कंपनी का सितंबर तिमाही में टोटल कॉन्ट्रैक्ट्स वैल्यू (TCV) 60.92 करोड़ डॉलर और सालाना कॉन्ट्रैक्ट्स वैल्यू (ACV) 44.79 करोड़ डॉलर रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें