Persistent Systems Shares: आईटी सेक्टर की कंपनी परसिस्टेंट सिस्टम्स के शेयरों में आज 15 अक्टूबर को 7% से अधिक की शानदार तेजी देखने को मिली। कारोबार के दौरान इसके शेयरों का भाव 5,730 रुपये तक पहुंच गया। यह तेजी कंपनी के सितंबर तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद आई है। इन नतीजों के बाद कई ब्रोकरेज फर्मों ने भी इसके टारगेट प्राइस में इजाफा किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने व्यापक स्तर पर ग्रोथ और मार्जिन सुधार दिखाया है। हालांकि कुछ एनालिस्ट्स ने अभी भी इसके ऊंचे वैल्यूएशन को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी है।