Petronet LNG Stock Price: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड के शेयरों के लिए रेटिंग को बढ़ाकर 'बाय' कर दिया है। टारगेट प्राइस 315 रुपये से बढ़ाकर 410 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह बीएसई पर 4 जुलाई को शेयर के बंद भाव से 37% ज्यादा है। मोतीलाल ओसवाल का मानना है कि मौजूदा मार्केट प्राइस अत्यधिक निराशावादी सिनेरियो को दर्शाता है। साथ ही दाहेज और कोच्चि टर्मिनल्स पर वित्त वर्ष 2028 में टैरिफ में 20 प्रतिशत की कटौती हो सकती है और उसके बाद टैरिफ में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। टर्मिनल ग्रोथ जीरो है। लेकिन फिर भी ब्रोकरेज को इस शेयर में उम्मीद दिख रही है।