Get App

Petronet LNG का शेयर देख सकता है 33% तक की तेजी, मोतीलाल ओसवाल ने बढ़ाई रेटिंग और टारगेट प्राइस

Petronet LNG Share Price: FY27 P/E के मात्र 9.7 गुना और 4% डिविडेंड यील्ड पर मोतीलाल ओसवाल, पेट्रोनेट एलएनजी की वैल्यूएशन को अत्यधिक आकर्षक मानता है। शेयर 3 महीनों में 11 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 46000 करोड़ रुपये है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Jul 07, 2025 पर 4:20 PM
Petronet LNG का शेयर देख सकता है 33% तक की तेजी, मोतीलाल ओसवाल ने बढ़ाई रेटिंग और टारगेट प्राइस
7 जुलाई को पेट्रोनेट एलएनजी का शेयर BSE पर 3 प्रतिशत बढ़त के साथ 307.15 रुपये पर बंद हुआ।

Petronet LNG Stock Price: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने पेट्रोनेट एलएनजी लिमिटेड के शेयरों के लिए रेटिंग को बढ़ाकर 'बाय' कर दिया है। टारगेट प्राइस 315 रुपये से बढ़ाकर 410 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह बीएसई पर 4 जुलाई को शेयर के बंद भाव से 37% ज्यादा है। मोतीलाल ओसवाल का मानना ​​है कि मौजूदा मार्केट प्राइस अत्यधिक निराशावादी सिनेरियो को दर्शाता है। साथ ही दाहेज और कोच्चि टर्मिनल्स पर वित्त वर्ष 2028 में टैरिफ में 20 प्रतिशत की कटौती हो सकती है और उसके बाद टैरिफ में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी। टर्मिनल ग्रोथ जीरो है। लेकिन फिर भी ब्रोकरेज को इस शेयर में उम्मीद दिख रही है।

पेट्रोनेट एलएनजी LPG, CNG, PNG, LNG की सप्लायर है। ब्रोकरेज का तर्क है कि दाहेज में कोई भी बड़ी टैरिफ कटौती उद्योग पर बड़ा दबाव पैदा करेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि दाहेज को प्रतिस्पर्धी टर्मिनलों की आधी कैपिटल कॉस्ट पर बनाया गया था। हालांकि टैरिफ कटौती से दाहेज टर्मिनल का आकर्षण और भी बढ़ जाएगा।

ब्रोकरेज ने यह भी कहा है कि वित्त वर्ष 2027 से स्पॉट एलएनजी की कीमतों में नरमी और कच्चे तेल के अनुकूल आउटलुक से वॉल्यूम ग्रोथ को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। FY27 P/E (प्राइस-टू-अर्निंग्स) के मात्र 9.7 गुना और 4% डिविडेंड यील्ड पर मोतीलाल ओसवाल, पेट्रोनेट एलएनजी की वैल्यूएशन को अत्यधिक आकर्षक मानता है।

Petronet LNG शेयर हरे निशान में बंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें