Get App

Stock Tips: निवेशकों का पैसा हुआ आधा, चार दिनों में 40% टूटा यह शेयर, अब क्या करें?

Stock Tips: मार्केट में आज जैसे ही कारोबार शुरू हुआ, इस कंपनी के शेयर करीब 20% टूट गए। आज की गिरावट के साथ चार दिनों में यह स्टॉक 40% से अधिक टूट गया और इस गिरावट के साथ निवेशकों का पैसा इस साल आधे से अधिक घट गया। चेक करें कि क्या यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है और इसमें बिकवाली की आंधी क्यों आई है और आगे क्या रुझान है?

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 11, 2025 पर 4:30 PM
Stock Tips: निवेशकों का पैसा हुआ आधा, चार दिनों में 40% टूटा यह शेयर, अब क्या करें?
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने PG Electroplast की खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस को ₹1100 से घटाकर ₹710 कर दिया है।

PG Electroplast Shares: पीजी ग्रुप की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स इकाई पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयरों में आज बिकवाली की भारी आंधी आई। एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 8 अगस्त को यह 23% टूटा था जो इसके शेयरों के लिए इंट्रा-डे की सबसे बड़ी गिरावट थी। इसकी गिरावट का सिलसिला अभी भी थमा नहीं है और आज लगातार चौथे दिन यह कमजोर हुआ है। आज भी यह इंट्रा-डे में करीब 20% टूट गया और इस प्रकार लगातार चार कारोबारी दिनों में यह 40% से अधिक टूट गया। इन चार दिनों की गिरावट के साथ इस साल पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के निवेशकों का पैसा आधे से अधिक घट चुका है। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए। आज बीएसई पर यह 14.18% की गिरावट के साथ ₹505.50 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 19.67% फिसलकर ₹473.20 के भाव (PG Electroplast Share Price) तक आ गया था।

आखिर क्यों टूट रहे PG Electroplast के शेयर?

पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयरों में रिकॉर्ड गिरावट आई थी। यह गिरावट जून तिमाही के कमजोर नतीजे और पूरे साल के गाइडेंस में तेज कटौती के चलते आई। अब आज की बात करें तो इसके शेयरों में बिकवाली का यह दबाव कई ब्लॉक डील्स के जरिए कंपनी के 1.04 करोड़ शेयरों यानी 3.7% आउटस्टैंडिंग इक्विटी के लेन-देन पर आया। ब्लॉक डील्स प्रति शेयर ₹500 के औसतन भाव पर हुई।

पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट को उम्मीद है कि कंपनी का सालाना रेवेन्यू 17%-19% की रफ्तार से बढ़ेगा लेकिन पहले यह अनुमान 30.3% की ग्रोथ का था। ग्रुप के रेवेन्यू का गाइडेंस भी 33% से घटाकर 21%-23% कर दिया गया है। नेट प्रॉफिट की ग्रोथ का गाइडेंस भी 39.2% से घटाकर 3%-7% और प्रोडेक्ट बिजनेस रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस 35% से घटाकर 17%-21% कर दिया गया है। अर्निंग्स कॉल में मैनेजमेंट का कहना है कि उसे लॉन्ग टर्म में ग्रोथ के मौकों को लेकर भरोसा है लेकिन पूरे साल के कैपेक्स गाइडेंस के अनुमान को ₹800-₹900 करोड़ से घटाकर ₹700-₹750 करोड़ कर दिया है। मैनेजमेंट का कहना है कि हाई इंवेंटरी बिल्ड-अप के चलते अधिकतर कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर्स प्रोडक्शन कम कर रहे हैं जोकि अहम इश्यू है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें