PG Electroplast Shares: पीजी ग्रुप की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स इकाई पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयरों में आज बिकवाली की भारी आंधी आई। एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 8 अगस्त को यह 23% टूटा था जो इसके शेयरों के लिए इंट्रा-डे की सबसे बड़ी गिरावट थी। इसकी गिरावट का सिलसिला अभी भी थमा नहीं है और आज लगातार चौथे दिन यह कमजोर हुआ है। आज भी यह इंट्रा-डे में करीब 20% टूट गया और इस प्रकार लगातार चार कारोबारी दिनों में यह 40% से अधिक टूट गया। इन चार दिनों की गिरावट के साथ इस साल पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के निवेशकों का पैसा आधे से अधिक घट चुका है। निचले स्तर पर खरीदारी के बावजूद शेयर संभल नहीं पाए। आज बीएसई पर यह 14.18% की गिरावट के साथ ₹505.50 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 19.67% फिसलकर ₹473.20 के भाव (PG Electroplast Share Price) तक आ गया था।