Get App

फॉर्मा और हेल्थकेयर स्टॉक्स में निवेश का मौका, अगले बुल रन को लीड करेंगे ये सेक्टर

सैमको म्यूचुअल फंड के सीआईओ उमेशकुमार मेहता का कहना है कि हर बुल मार्केट में अलग-अलग सेक्टर और स्टॉक्स का बड़ा रोल होता है। अगले बुल रन में फार्मा, हेल्थकेयर, कंज्यूमर स्टेपल्स जैसे सेक्टर की भूमिका हो सकती है। इसकी कई वजहें हैं

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 06, 2025 पर 12:07 PM
फॉर्मा और हेल्थकेयर स्टॉक्स में निवेश का मौका, अगले बुल रन को लीड करेंगे ये सेक्टर
मेहता ने काह कि हेल्थकेयर स्पेस में डॉयग्नास्टिक्स और हॉस्पिटल्स शामिल हैं। इनकी ग्रोथ लंबे समय तक जारी रहने की संभावना है।

अगर आप उन स्टॉक्स की तलाश में हैं जिनकी मार्केट की रिकवरी में सबसे बड़ा रोल होगा तो आप फॉर्मा और हेल्थकेयर स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं। सैमको म्यूचुअल फंड के सीआईओ उमेशकुमार मेहता का कहना है कि कई वजहों से फार्मा और हेल्थकेयर स्टॉक्स अभी काफी स्ट्रॉन्ग दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले बुल मार्केट में फाइनेंशियल्स और कंज्यूमर स्टेपल्स स्टॉक्स की भी बड़ी भूमिका होगी। कैपिटल मार्केट्स का 25 साल से ज्यादा अनुभव रखने वाले मेहता ने कहा कि हर बुल रन के हीरो अलग-अलग होते हैं। हर बुल रन में सेक्टर और स्टॉक्स बदल जाते हैं।

फॉर्मा-हेल्थकेयर के बेहतर प्रदर्शन की वजहें

मेहता ने कहा कि आज इंडियन फॉर्मा सेक्टर (Pharma Sector) अच्छी पोजीशन में है। इसकी कई वजहें हैं। इनमें कॉस्ट स्ट्रक्चर, कॉम्पटिटिव पोजीशनिंग, रिसर्च कैपेबिलिटी और क्वालिफायड प्रोफेशनल्स की उपलब्धता शामिल हैं। इसके अलावा फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर को चाइना प्लस 1 स्टोरी का भी फायदा मिलेगा। अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ वॉर बढ़ने से इसकी संभावना और बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि मीडियम टर्म में मार्केट में बॉटम-अप स्टॉक पिकिंग के लिए अनुकूल स्थितियां होंगी।

लार्जकैप स्टॉक्स पर दांव लगाने का सही वक्त

सब समाचार

+ और भी पढ़ें