अगर आप उन स्टॉक्स की तलाश में हैं जिनकी मार्केट की रिकवरी में सबसे बड़ा रोल होगा तो आप फॉर्मा और हेल्थकेयर स्टॉक्स पर दांव लगा सकते हैं। सैमको म्यूचुअल फंड के सीआईओ उमेशकुमार मेहता का कहना है कि कई वजहों से फार्मा और हेल्थकेयर स्टॉक्स अभी काफी स्ट्रॉन्ग दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगले बुल मार्केट में फाइनेंशियल्स और कंज्यूमर स्टेपल्स स्टॉक्स की भी बड़ी भूमिका होगी। कैपिटल मार्केट्स का 25 साल से ज्यादा अनुभव रखने वाले मेहता ने कहा कि हर बुल रन के हीरो अलग-अलग होते हैं। हर बुल रन में सेक्टर और स्टॉक्स बदल जाते हैं।