Pharma companies : फार्मा कंपनियों को मार्केटिंग के नाम पर डॉक्टरों को महंगे गिफ्ट देना अब भारी पड़ने वाला है। सरकार ने सभी फार्मा कंपनियों को पिछले एक साल के मार्केटिंग खर्च का ब्यौरा मांग लिया है। इस खबर पर ज्यादा डिटेल के साथ सीएनबीसी-आवाज़ के आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि डॉक्टर को गिफ्ट देना फार्मा कंपनियों के लिए महंगा पड़ेगा। सूत्रों के मुताबिक अब मार्केटिंग के नाम पर डॉक्टरों को महंगे गिफ्ट देना महंगा पड़ेगा। डॉक्टरों को फ्रीबीज देने वाली फार्मा कंपनियों पर सख्ती होगी।