Pharma Stocks : कल जोश दिखाने वाले फार्मा सेक्टर में आज कोहराम मच गया है। फार्मा शेयरों में तेज बिकवाली आई है। यूएस प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो जल्द ही फार्मा प्रोडक्ट्स पर ना सोच सकने वाले टैरिफ लगाएंगे। इस बयान के चलते आज निफ्टी फार्मा इंडेक्स करीब 5 फीसदी गिरा। 10 फीसदी के लोअर सर्किट के साथ ऑरो फार्मा वायदा का टॉप लूजर बना है। उधर, भारत पर टैरिफ को लेकर ट्रंप प्रशासन की सफाई में कहा गया है कि भारत पर 27 फीसदी नहीं बल्कि 26 फीसदी टैरिफ लगेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा हां कि उनका प्रशासन फार्मास्यूटिकल्स पर संभावित टैरिफ पर विचार कर रहा है। राष्ट्रपति ट्रंप ने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि फार्मा में टैरिफ उस स्तर पर आने वाला है, जो आपने पहले कभी नहीं देखने को मिला होगा।"
ट्रम्प ने आगे कहा, "हम फार्मा को एक अलग कटेगरी के रूप में देख रहे हैं - हम इसकी घोषणा निकट भविष्य में करेंगे, दूर भविष्य में नहीं।"
इससे पहले व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने भी कहा था अमेरिकी प्रशासन का लक्ष्य दवा बनाने वाली कंपनियों को वापस अमेरिका में लाना। उन्होंने कहा अमेरिका जरूरी दवाएं दूसरे देशों से मंगाता है। हम चाहते हैं कि हमारी जीवन रक्षक दवाएं और और इलेक्ट्रॉनिक चिप्स यहां संयुक्त राज्य अमेरिका में बने न कि चीन में।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसा लगता है कि ट्रंप रोज सुबह-सुबह गुस्से में ही उठते हैं। उनको घर का शनि गड़बड़ है तो वे पूरे दुनिया को परेशान कर रहे हैं। ट्रंप खुद भी डूबेंगे और सबको लेकर डूबेंगे। चाइना ने इस पर काफी अहम टिप्पणी की है। उसका कहना है कि ट्रंप का ये रवैया पूरी दुनिया की इकोनॉमी के लिए अच्छा नहीं है। चीन ने ट्रंप से अपील करते हुए कहा है कि आप जो कुछ भी कर रहे हैं उस पर सोच समझ कर विचार करिए।
अब सवाल ये है कि फार्मा शेयरों में अब क्या करें? इस पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट आशीष बहेती ने कहा कि सन फार्मा अब परफेक्ट रिवर्सल का कंडीडेट बन गया है। अब ये स्टॉक अपने डे लो की तरफ बढ़ रहा है। आशीष बहेती का सन फार्मा और अरबिंदों फार्मा दोनों में बिकवाली की सलाह है। उनकी सन फार्मा में 1770 रूपए के स्टॉपलॉस के साथ 1670-1650 रुपए के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह है।
अरबिंदों फॉर्मा में भी आशीष की बिकवाली की सलाह है। उनका कहना है कि इस स्टॉक में कल भी अच्छी मुनाफावसूली देखने को मिली थी। आज भी इसमें फॉलो थ्रू बिकवाली देखने को मिल रही है। इस स्टॉक में 1160 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बिकवाली की सलाह है। नीचे में इस स्टॉक में 1090-1060 रुपए तक के टारगेट देखने को मिल सकते हैं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।