Pharma Stocks: फार्मा कंपनियों के शेयरों में एक नए कानून के चलते हलचल देखी जा रही है। खास बात यह है कि यह कानून भारत में नहीं, बल्कि अमेरिका में बनाया जा रहा है। इसका नाम है बॉयोसिक्योर एक्ट (Biosecure Act)। एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस कानून के लागू होने से भारतीय फार्मा कंपनियों के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल सकती है। अमेरिका के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स, यानी वहां के लोकसभा ने 9 सितंबर को एक नए कानून का ड्राफ्ट पास किया जिसे Biosecure Act का नाम दिया गया है। अब यह एक्ट वहां के राज्यसभा यानी अमेरिकी सीनेट के पास फाइनल वोट के लिए जाएगा। इस कानून का मुख्य उद्देश्य है अमेरिकी फार्मा कंपनियों की चीन पर निर्भरता को खत्म करना और टेक्नोलॉजी के ट्रांसफर पर रोक लगाना।