PhysicsWallah Share Price: सितंबर तिमाही के धमाकेदार कारोबारी नतीजे पर फिजिक्सवाला के शेयर रॉकेट बन गए। घरेलू स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग के बाद से कंपनी ने पहली बार कारोबारी नतीजे जारी किए थे। सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 70% और रेवेन्यू 26% बढ़ा तो निवेशक चहक उठे। इस शानदार रिजल्ट पर फिजिक्सवाला के शेयर आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी 5% से अधिक उछल पड़े। हालांकि मुनाफावसूली के चलते शेयरों की अधिकतर तेजी खत्म हो गई। फिलहाल बीएसई पर यह 0.47% की बढ़त के साथ ₹139.20 पर है। इंट्रा-डे में यह 5.16% उछलकर ₹145.70 तक पहुंच गया था।
