PI Industries: पेस्टिसाइड और एग्रोकेमिकल सेक्टर की दिग्गज कंपनी पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries) के शेयर में 14 नवंबर को इंट्राडे में 7 फीसदी से ज्यादा का दबाव देखने को मिला। FY25 का रेवेन्यू गाइडेंस घटाने से बाजार निराश है। जिसके चलते शेयर में आज गिरावट देखने को मिली और यह वायदा का टॉप लूजर बना। कंपनी ने कहा कि हाई इन्वेटरी की वजह से एक्सपोर्ट मार्केट पर बुरा असर देखने को मिला है। वहीं घरेलू बाजार में भी प्राइस प्रेशर बना है। हालांकि शेयर पर जेफरीज ने बुलिश नजरिया रखा है। ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक में मौजूदा स्तर से 13% के अपसाइड की उम्मीद जताई है।