Get App

PI Industries: खराब माहौल में कंपनी ने दिखाई ग्रोथ, ब्रोकरेज भी है बुलिश, फिर क्यों 7% टूटा शेयर

PI Industries: पेस्टिसाइड और एग्रोकेमिकल सेक्टर की दिग्गज कंपनी पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries) के शेयर में 14 नवंबर को इंट्राडे में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ वायदा का टॉप लूजर बना है। दरअसल, FY25 का रेवेन्यू गाइडेंस घटाने से बाजार निराश है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 14, 2024 पर 10:53 AM
PI Industries: खराब माहौल में कंपनी ने दिखाई ग्रोथ, ब्रोकरेज भी है बुलिश, फिर क्यों 7% टूटा शेयर
PI Industries का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 5.8% बढ़कर 508.2 करोड़ रुपये पर आया।

PI Industries:  पेस्टिसाइड और एग्रोकेमिकल सेक्टर की दिग्गज कंपनी पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries) के शेयर में 14 नवंबर को इंट्राडे में  7 फीसदी से ज्यादा का दबाव देखने को मिला। FY25 का रेवेन्यू गाइडेंस घटाने से बाजार निराश है। जिसके चलते शेयर में आज गिरावट देखने को मिली और यह वायदा का टॉप लूजर बना।  कंपनी ने कहा कि हाई इन्वेटरी की वजह से एक्सपोर्ट मार्केट पर बुरा असर देखने को मिला है। वहीं घरेलू बाजार में भी प्राइस प्रेशर बना है। हालांकि  शेयर पर जेफरीज ने बुलिश नजरिया रखा है।  ब्रोकरेज फर्म ने स्टॉक में मौजूदा स्तर से 13% के अपसाइड की उम्मीद जताई है।

सुबह 10.38 बजे के आसपास पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries) का शेयर एनएसई पर 233.45  रुपये यानी 5.23 फीसदी की गिरावट के साथ 4210 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। स्टॉक का  दिन का हाई 4,349.15 रुपये पर है जबकि दिन का लो 4,045.85 रुपये पर है।

Q2 में मुनाफा 5.8% बढ़ा

PI Industries का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 5.8% बढ़कर 508.2 करोड़ रुपये पर आया। इस दौरान रेवेन्यू एक साल पहले के मुकाबले 4.9 प्रतिशत बढ़कर 2,221 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं कंपनी का एबिटडा 13.9% बढ़कर 628.2 करोड़ रुपये पर रहा। जबकि मार्जिन 28.3% पर आया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें