Get App

Intraday Picks: तेजी या मंदी, कैसी भी हो बाजार की चाल, एक्सपर्ट्स के सुझाए इन 6 शेयरों में होगा डबल मुनाफा

Intraday Picks: बाजार में आज फिर बिकवाली दिख रही है। निफ्टी 100 प्वाइंट फिसलकर 24200 के करीब पहुंचा है। भारती एयरटेल, इंफोसिस, M&M और रिलायंस ने दबाव बनाया है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 29, 2024 पर 11:42 AM
Intraday Picks: तेजी या मंदी, कैसी भी हो बाजार की चाल, एक्सपर्ट्स के सुझाए इन 6 शेयरों में होगा डबल मुनाफा
ग्लेनमार्क और टाटा मोटर्स वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल है। साथ ही मेटल, FMCG और IT में भी नरमी आई है।

बाजार में आज फिर बिकवाली दिख रही है। निफ्टी 100 प्वाइंट फिसलकर 24200 के करीब पहुंचा है। भारती एयरटेल, इंफोसिस, M&M और रिलायंस ने दबाव बनाया है, लेकिन बैंक निफ्टी हरे निशान के साथ OUTPERFORM कर रहा है। वहीं मिडकैप और स्मॉल कैप में नरमी दिख रही है। ऑटो और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है। ऑटो और फार्मा दोनों इंडेक्स करीब 2% फिसले है। ग्लेनमार्क और टाटा मोटर्स वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल है। साथ ही मेटल, FMCG और IT में भी नरमी आई है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।

prakashgaba.com के प्रकाश गाबा की पसंद

Piramal Enterprises: प्रकाश गाबा Piramal Enterprises के शेयर पर बुलिश नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि इस स्टॉक में 1060 रुपये के स्टॉपलॉस के साथ खरीदारी करने की सलाह दी है। इस स्टॉक में 1100 रुपये का टारगेट देखने को मिलेगा।

प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत की पसंद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें