बाजार में आज फिर बिकवाली दिख रही है। निफ्टी 100 प्वाइंट फिसलकर 24200 के करीब पहुंचा है। भारती एयरटेल, इंफोसिस, M&M और रिलायंस ने दबाव बनाया है, लेकिन बैंक निफ्टी हरे निशान के साथ OUTPERFORM कर रहा है। वहीं मिडकैप और स्मॉल कैप में नरमी दिख रही है। ऑटो और फार्मा शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिल रही है। ऑटो और फार्मा दोनों इंडेक्स करीब 2% फिसले है। ग्लेनमार्क और टाटा मोटर्स वायदा के टॉप लूजर्स में शामिल है। साथ ही मेटल, FMCG और IT में भी नरमी आई है। ऐसे में बाजार की इस चाल के बीच बाजार दिग्गज उन शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दे रहा है जहां तगड़ा मुनाफा मिल सकता है।
