JPMorgan के इस फैसले ने भरी चाबी, PNB Gilts में लग गया अपर सर्किट

एक तरफ घरेलू इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) औंधे मुंह गिरे पड़े हैं तो दूसरी तरफ पीएनबी गिल्ट्स में अपर सर्किट लग जा रहा है। इसके शेयरों की तेजी को जेपीमॉर्गन (JPMorgan) के एक फैसले से सपोर्ट मिला है। इस फैसले के दम पर ही पीएनबी गिल्ट्स में आज अपर सर्किट लग गया। जानिए क्या है जेपीमॉर्गन का फैसला जिससे निवेशक इसके शेयरों पर टूट पड़े हैं

अपडेटेड Sep 22, 2023 पर 4:09 PM
Story continues below Advertisement
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    गिल्ट्स अकाउंट, डेट कैपिटल मार्केट और रिटेलिंग जैसी सर्विसेज देने वाली पीएनबी गिल्ट्स (PNB Gilts) के शेयरों पर तो आज जैसे निवेशक टूट पड़े हैं। एक तरफ घरेलू इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) औंधे मुंह गिरे पड़े हैं तो दूसरी तरफ पीएनबी गिल्ट्स में अपर सर्किट लग जा रहा है। करीब दो महीने पहले यह 21 जुलाई 2023 को एक साल के हाई 71.60 रुपये पर था। अब आज यह एक साल के नए हाई 81.55 रुपये (PNB Gilts Share Price) पर पहुंच गया। इसके शेयरों की तेजी को जेपीमॉर्गन (JPMorgan) के एक फैसले से सपोर्ट मिला है। इस फैसले के दम पर ही पीएनबी गिल्ट्स में आज अपर सर्किट लग गया। इसके बाद थोड़ा ऊपर-नीचे होने के साथ दिन के आखिरी में इस अपर सर्किट लेवल पर ही यह बंद हुआ है।

    इस ग्लोबल इंडेक्स में शामिल होंगे भारत के सरकारी बॉन्ड, डेट मार्केट में बढ़ेगा अरबों का विदेशी निवेश

    JPMorgan के किस फैसले से और कैसे मिला सपोर्ट

    जेपीमॉर्गन चेज एंड कंपनी (JPMorgan Chase & Co.) अपने बेंचमार्क एमर्जिंग-मार्केट इंडेक्ट में भारतीय सरकारी बॉन्ड्स को शामिल करने वाली है। इसके शामिल होने के बाद अब भारतीय डेट मार्केट में करोड़ों डॉलर का विदेशी निवेश आ सकता है। जेपीमॉर्गन के फैसले के तहत जेपीमॉर्गन गवर्नमेंट बॉन्ड इंडेक्स-एमर्जिंग मार्केट्स में 28 जून 2024 से भारतीय सिक्योरिटीज को शामिल किया जाएगा। जेपीमॉर्गन के बयान के मुताबिक इसमें भारत का अधिकतम वेटेज 10 फीसदी होगा।


    Multibagger Stocks: दो दिन में 12% टूट गया Glenmark Pharma, बचा हुआ मुनाफा लेकर निकल लें या रखें होल्ड?

    PNB Gilts के बारे में

    पीएनबी गिल्ट्स अंडरराइटिंग के साथ-साथ सरकारी सिक्योरिटीज, ट्रेजरी बिल, कॉरपोरेट बॉन्ड्स और इंटेरेस्ट रेट स्वैप की ट्रेडिंग से जुड़ी सर्विसेज मुहैया कराती है। इसमें प्रमोटर पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की हिस्सेदारी 74.07 फीसदी हिस्सेदारी है और बाकी 25.93 फीसदी शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर के पास है। अब शेयरों की बात करें तो 28 मार्च 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 55.25 रुपये पर था। इसके बाद करीब 6 महीने में यह करीब 48 फीसदी उछलकर आज एक साल के हाई 81.55 रुपये पर पहुंच गया।

    Moneycontrol News

    Moneycontrol News

    First Published: Sep 22, 2023 2:19 PM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।