प्राइवेट इक्विटी फर्म कार्लाइल (Carlyle) ब्लॉक डील के जरिए PNB हाउसिंग फाइनेंस में 5 फीसदी तक हिस्सेदारी बेच सकता है। सीएनबीसी-आवाज ने आज 29 जुलाई को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक कार्लाइल 1000 करोड़ रुपये के शेयर बेचने की सोच रहा है। इसके लिए बेस प्राइस 750-760 रुपये प्रति शेयर के दायरे में रहने की संभावना है। अपर प्राइस बैंड पर 29 जुलाई को क्लोजिंग प्राइस की तुलना में डिस्काउंट 4.5 फीसदी है। PNB हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में आज 0.11 फीसदी की मामूली तेजी देखी गई और यह स्टॉक BSE पर 794.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। IIFL के इस डील के लिए ब्रोकर बनने की संभावना है।