PNC Infratech Share Price: पीएनसी इंफ्राटेक के शेयरों में आज बिकवाली का इतना तेज दबाव दिखा कि इसके शेयरों का कोई खरीदार ही नहीं रह गया। रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज ने शनिवार को इसके खिलाफ एक फैसला सुनाया जिसके झटके को शेयर संभाल नहीं पाया और यह 20 फीसदी टूटकर लोअर सर्किट पर आ गया। BSE पर यह 20 फीसदी की गिरावट के साथ 366.70 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गया और इसी निचले स्तर पर यह बंद भी हुआ। इस गिरावट के साथ रिकॉर्ड हाई से यह पांच महीने में 36 फीसदी से अधिक टूट चुका है। हालांकि इस साल अब तक यह 4 फीसदी से अधिक अपसाइड है।
