Get App

Policybazaar Shares: बोर्ड ने दी मंजूरी, 4% उछलकर शेयर पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर

Policybazaar Shares: पॉलिसीबाजार की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक के शेयरों ने लगातार तीन महीने पॉजिटिव रिटर्न दिया है। अब आज की बात करें तो आज यह 4 फीसदी से अधिक उछला है और एक साल से भी समय में यह 177 फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। जानिए इस रिकॉर्ड तेजी की वजह क्या है जिसने शेयरों की खरीदारी बढ़ा दी

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 04, 2024 पर 3:41 PM
Policybazaar Shares: बोर्ड ने दी मंजूरी, 4% उछलकर शेयर पहुंचे रिकॉर्ड ऊंचाई पर
ऑनलाइन इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म पॉलिसीबाजार (Policybazaar) की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक (PB Fintech) के शेयर उछलकर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए।

ऑनलाइन इंश्योरेंस प्लेटफॉर्म पॉलिसीबाजार (Policybazaar) की पैरेंट कंपनी पीबी फिनटेक (PB Fintech) के शेयर आज इंट्रा-डे में 4 फीसदी से अधिक उछलकर आज रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। इसके शेयरों में यह तेजी हेल्थकेयर सर्विसेज इकाई बनाने को बोर्ड की मंजूरी के चलते आई है। इस कारण पीबी फिनटेक के शेयर रॉकेट बन गए। आज BSE पर यह 3.51 फीसदी के उछाल के साथ 1995.00 रुपये के भाव (PB Fintech Share Price) पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.65 फीसदी उछलकर 2017.00 रुपये के रिकॉर्ड हाई तक पहुंच गया था।

क्या है Policybazaar का प्लान?

पॉलिसीबाजार की पीबी फिनटेक के बोर्ड ने पीबी हेल्थकेयर या पीबी हेल्थकेयर सर्विसेज या मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स से मंजूर नाम से एक इकाई बनाने को मंजूरी दी है। इस सब्सिडियरी का फोकस हेल्थकेयर सर्विसेज पर रहेगा और इसे 5 लाख के ऑथराइज्ड शेयकर कैपिटल के साथ भारत में शुरू किया जाएगा। पीबी फिनटेक 10 रुपये की फेस वैल्यू पर इसके 50 हजार इक्विटी शेयर सब्सक्राइब करेगी और 100 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करेगी। हेल्थकेयर क्षेत्र में कदम रखने की योजना के बारे में कंपनी के मैनेजमेंट ने हाल ही में कहा था कि उसे विश्वास है कि पॉलिसीबाजार को इससे फायदा मिलेगा।

कैसी है कारोबारी सेहत?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें