Polycab India Shares: पॉलीकैब इंडिया के शेयर आज 11 जनवरी को बाजार खुलते ही 20% की भारी गिरावट आई। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट इस खबर के बाद आई है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने दिसंबर में उसके कई परिसरों और ऑफिसों पर सर्च ऑपरेशन चलाया था। नए साल 2024 की शुरुआत से ही पॉलीकैब इंडिया के शेयर दबाव में हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक दिन पहले 10 जनवरी को एक बयान जारी कर बताया एक केबल और वायर बनाने वाली कंपनी के ऑफिसों में तलाशी की बात कही। CNBC-TV18 को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह कंपनी पॉलीकैब इंडिया है। पोलीकैब के शेयर कारोबार के अंत में 20.50 फीसदी गिरकर 3904.70 रुपए पर बंद हुआ है।
