Get App

Polycab India के शेयरों में 20% की तगड़ी गिरावट, इनकम टैक्स छापे में मिली ₹1000 करोड़ की "बेहिसाब कैश बिक्री" की जानकारी

Polycab India Shares: पॉलीकैब इंडिया के शेयर आज 11 जनवरी को बाजार खुलते ही 20% की भारी गिरावट आई। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट इस खबर के बाद आई है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने दिसंबर में उसके कई परिसरों और ऑफिसों पर सर्च ऑपरेशन चलाया था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 11, 2024 पर 10:49 PM
Polycab India के शेयरों में 20% की तगड़ी गिरावट, इनकम टैक्स छापे में मिली ₹1000 करोड़ की "बेहिसाब कैश बिक्री" की जानकारी
Polycab India Shares: नए साल 2024 की शुरुआत से ही पॉलीकैब इंडिया के शेयर दबाव में हैं.

Polycab India Shares: पॉलीकैब इंडिया के शेयर आज 11 जनवरी को बाजार खुलते ही 20% की भारी गिरावट आई। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट इस खबर के बाद आई है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (Income Tax Department) ने दिसंबर में उसके कई परिसरों और ऑफिसों पर सर्च ऑपरेशन चलाया था। नए साल 2024 की शुरुआत से ही पॉलीकैब इंडिया के शेयर दबाव में हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक दिन पहले 10 जनवरी को एक बयान जारी कर बताया एक केबल और वायर बनाने वाली कंपनी के ऑफिसों में तलाशी की बात कही। CNBC-TV18 को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह कंपनी पॉलीकैब इंडिया है। पोलीकैब के शेयर कारोबार के अंत में 20.50 फीसदी गिरकर 3904.70 रुपए पर बंद हुआ है।

न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया कि पॉलीकैब ग्रुप पर छापा मारने के बाद विभाग को करीब 1,000 करोड़ रुपये की "बेहिसाब कैश बिक्री" की जानकारी मिली है।

इससे पहले मंगलवार 9 जनवरी को जब सर्च ऑपरेशन की रिपोर्ट पहली बार सामने आई थी तब पॉलीकैब के शेयरों में 9% की गिरावट आई थी। कंपनी ने उस शाम बाद में एक बयान जारी कर अपनी ओर से किसी भी कथित टैक्स चोरी से इनकार किया था। सुबह साढ़े 10 बजे के करीब, एनएसई पर पॉलीकैब इंडिया के शेयर 17 फीसदी गिरकर 4,072.60 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

पॉलीकैब के लिए नए साल की शुरुआत भले ही खराब रही, लेकिन स्टॉक मार्केट के अधिक शेयरों में सकारात्मक कारोबार देखने को मिल रहा है। पॉलीकैब को कवर करने वाले 31 एनालिस्ट्स में 60% से अधिक ने स्टॉक पर 'Buy' की सिफारिश की है, जबकि 6 ने क्रमशः "होल्ड" और "सेल" रेटिंग दी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें