Polycab India share price: वायर्स और केबल बनाने वाली कंपनी पॉलीकैब इंडिया (Polycab India) ने 31 मार्च 2023 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। इस अवधि में कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़कर 425 करोड़ रुपये पर रहा है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 322 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। चौथी तिमाही में कंपनी की कामकाजी आय सालाना आधार पर 9 फीसदी की बढ़त के साथ 4324 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की कामकाजी आय 3,970 करोड़ रुपए पर रही थी।