Get App

पॉलीकैब इंडिया का Q4 मुनाफा 31% बढ़ा, जानिए स्टॉक पर क्या है ब्रोकरेज की राय

Polycab India share price: पिछले छह महीनों में पॉलीकैब इंडिया के मार्केट कैप 30 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। पिछले महीने में कंपनी के मार्केट कैप में करीब 10 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। आज के कारोबार में पॉलीकैब इंडिया 45.10 रुपए यानी 1.33 फीसदी की बढ़त के साथ 3426.30 के स्तर पर बंद हुआ है। आज का इसका दिन का हाई 3436.00 रुपए का और दिन का लो 3336.10 रुपए का है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 16, 2023 पर 3:51 PM
पॉलीकैब इंडिया का Q4 मुनाफा 31% बढ़ा, जानिए स्टॉक पर क्या है ब्रोकरेज की राय
घरेलू ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर ने भी 3249 रुपये के संशोधित लक्ष्य के साथ पॉलीकैब इंडिया में अपनी 'होल्ड' रेटिंग बनाए रखी है

Polycab India share price: वायर्स और केबल बनाने वाली कंपनी पॉलीकैब इंडिया (Polycab India) ने 31 मार्च 2023 को खत्म हुई वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए है। इस अवधि में कंपनी का कंसोलीडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़कर 425 करोड़ रुपये पर रहा है। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 322 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। चौथी तिमाही में कंपनी की कामकाजी आय सालाना आधार पर 9 फीसदी की बढ़त के साथ 4324 करोड़ रुपए पर रही है। जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी की कामकाजी आय 3,970 करोड़ रुपए पर रही थी।

जेफ़रीज़ की राय

विदेशी ब्रोकरेज फर्म जेफ़रीज़ का कहना है कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2023 में अपनी अब तक की हाइएस्ट बिक्री और कर बाद मुनाफा हासिल किया है। जेफ़रीज़ ने पॉलीकैब इंडिया को 4290 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ ‘buy’ रेटिंग दी है। जेफ़रीज़ का कहना है कि पॉलीकैब इंडिया को इंफ्रा पर बढ़ते खर्च, हासिंग सेक्टर में आ रही तेजी और बढ़ते कैपेक्स का फायदा होगा।

मॉर्गन स्टेनली की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें