Stock Tips: वायर और केबल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी पॉलीकैब के शेयर इस साल 33 फीसदी से अधिक उछलकर मंगलवार 1 अक्टूबर को को रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। यूबीएस के बुलिश रुझान के चलते शेयरों की खरीदारी बढ़ा दी। हालांकि एक और ब्रोकरेज सीडी इक्विसर्च ने इसे फटाफट बेचने की सलाह दी है और इसके दिए टारगेट के हिसाब से पॉलीकैब का शेयर मौजूदा लेवल से करीब 24 फीसदी टूट सकता है। मंगलवार को BSE पर पॉलीकैब के शेयर 5.67 फीसदी उछलकर 7350.00 रुपये की रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे थे और मुनाफावसूली के चलते थोड़े नरम होकर दिन के आखिरी में 5.27 फीसदी की बढ़त के साथ 7321.45 रुपये के भाव (Polycab Share Price) पर बंद हुए।