बाजार में आज कंसोलिडेशन का मूड दिख रहा है। निफ्टी 17600 के करीब टिकने की कोशिश कर रहा है। बैंक निफ्टी में हल्की खरीदारी का मूड नजर आया है। आज दोपहर के दौरान निफ्टी में 17600, 17700 और 17800 के स्तर पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव नजर आये। जबकि 17600, 17500 और 17400 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। बैंक निफ्टी में 40500, 40600 और 41000 के स्तर पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव नजर आये। जबकि 40600, 40500 और 40000 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। वहीं प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत आज सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में जुड़ी। उन्होंने दमदार कॉल्स के साथ एक कमाई का सस्ता ऑप्शन भी सुझाया.