Get App

Polyplex Corporation ने छुआ 52 वीक हाई, जानिए क्या रही वजह

12.07 बजे के आसपास Polyplex का शेयर एनएसई पर 147.10 रुपये यानी 8.04 फीसदी की बढ़त के साथ 1,976.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 08, 2021 पर 12:22 PM
Polyplex Corporation ने छुआ 52 वीक हाई, जानिए क्या रही वजह
Polyplex Corporation के शेयरों ने आज इंट्राडे में 1,984.70 रुपये का अपना 52 वीक हाई छुआ है। इंट्राडे में आज इस शेयर में 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

Polyplex Corporation के शेयरों ने आज इंट्राडे में 1,984.70 रुपये का अपना 52 वीक हाई छुआ है। इंट्राडे में आज इस शेयर में 8 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

गौरतलब है कि कंपनी की नई विदेशी यूनिट में उत्पादन शुरु हो गया है जिसका पॉजिटीव असर आज इस शेयर में देखने को मिला है। Polyplex Corporation ने इस बारे में जारी अपनी प्रेस रिलीज में बताया है कि 7 दिसंबर को इंडोनेशिया स्थित 10.6 मीटर BOPP Film लाइन में कमर्शियल उत्पादन शुरु हो गया है जिसकी उत्पादन क्षमता 60,000 टन प्रति वर्ष है। यह यूनिट Polyplex (Thailand) Public Company Limited (PTL)की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

फिलहाल 12.07 बजे के आसपास Polyplex का शेयर एनएसई पर 147.10 रुपये यानी 8.04 फीसदी की बढ़त के साथ 1,976.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं बीएसई पर यह शेयर 146.70 रुपये यानी 8.02 फीसदी की मजबूती के साथ 1,976.90 के स्तर पर नजर आ रहा है।

गौरतलब है कि ओवरऑल मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है। आरबीआई की पॉलिसी के बाद बाजार में और तेजी देखने को मिली है। फिलहाल 11.45 बजे के आसपास सेसेंक्स 859.99 अंक यानी 1.49 फीसदी की बढ़त के साथ 58,493.64 के स्तर पर नजर आ रहा है जबकि निफ्टी 244.55 अंक यानी 1.42 फीसदी की मजबूती के साथ 17,421.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें