Poonawalla Fincorp Stock Price: NBFC पूनावाला फिनकॉर्प के शेयरों में 25 अक्टूबर को बिकवाली का भारी दबाव दिखा। इसके चलते शेयर 17 प्रतिशत टूट गए। जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में कंपनी को 471 करोड़ रुपये का शुद्ध कंसोलिडेटेड घाटा हुआ है। एक साल पहले कंपनी 860.23 करोड़ रुपये के मुनाफे में थी। तिमाही नतीजे सामने आने के बाद शेयरों में जबरदस्त सेलिंग देखने को मिली।