टीवीएस मोटर्स से शेयर पर आगे क्या हो रणनीति इस पर बात करते हुए prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने कहा कि टीवीएस मोटर्स 2410 के आसपास दिख रहा है। स्टॉक का चार्ट अच्छा है। लेकिन यहां से, स्टॉक में एक डीप करेक्शन की संभावना दिख रही है। लेकिन अगर किसी का नजरिया 2-3 साल का है तो स्टॉक में प्रॉफिट होना चाहिए। ऐसे में इस शेयर में 2200 रुपए के आसपास एड करें।