Get App

Portfolio Tips: बाजार में कहां लगाएं पैसा? देखिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय

टीवीएस मोटर्स से शेयर पर आगे क्या हो रणनीति इस पर बात करते हुए prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने कहा कि टीवीएस मोटर्स का चार्ट अच्छा है। टाटा कंज्यूमर में थोड़ी वीकनेस है और ये वीकनेस थोड़ी और बढ़ सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 18, 2024 पर 7:11 PM
Portfolio Tips: बाजार में कहां लगाएं पैसा? देखिए क्या है एक्सपर्ट्स की राय
प्रकाश ने कहा कि अगर बंधन बैंक 152 रुपए का स्तर तोड़ेगा तो नया लो बन जाएगा। फिर ये स्टॉक कहां तक गिरेगा ये कहना मुश्किल है

टीवीएस मोटर्स से शेयर पर आगे क्या हो रणनीति इस पर बात करते हुए prakashgaba.com के प्रकाश गाबा ने कहा कि टीवीएस मोटर्स 2410 के आसपास दिख रहा है। स्टॉक का चार्ट अच्छा है। लेकिन यहां से, स्टॉक में एक डीप करेक्शन की संभावना दिख रही है। लेकिन अगर किसी का नजरिया 2-3 साल का है तो स्टॉक में प्रॉफिट होना चाहिए। ऐसे में इस शेयर में 2200 रुपए के आसपास एड करें।

टाटा कंज्यूमर पर बात करते हुए प्रकाश ने कहा कि टाटा कंज्यूमर में थोड़ी वीकनेस है और ये वीकनेस थोड़ी और बढ़ सकती है। इस स्टॉक में 920 रुपए के आसपास दिख रहा ये स्टॉक 800 रुपए के आसपास आ सकता है। प्रकाश ने कहा कि टाटा कंज्यूमर, एचयूएल और आईटीसी जैसे शेयरों में थोड़ा पेन है। टाटा कंज्यूमर अच्छी कंपनी है। इसमें 1200 रुपए के आसपास एक डबल टॉप बना था। उसके बाद इसमें गिरावट आई थी। अब जब तक ये वापस सपोर्ट पर आकर वहां से बाउंस नहीं करता तब तक इस शेयर में फिर से तेजी नहीं आएगी। लेकिन अच्छा लंबी अवधि में इसमें पैसा बनेगा।

बंधन बैंक पर बात करते हुए प्रकाश गाबा ने कहा कि अब तक तो बंधन बैंक में कमजोरी है। अभी ये स्टॉक 165 रुपए के आसपास है। इसका हालिया लो 152 रुपए के आसपास है। अगर ये स्टॉक 152 रुपए का स्तर तोड़ेगा तो नया लो बन जाएगा। फिर ये स्टॉक कहां तक गिरेगा ये कहना मुश्किल है। चार्ट स्ट्रक्चर वीक है। इस बात की संभावना है कि 152 रुपए का स्तर भी टूट जाए। अगर ये सपोर्ट नहीं टूटता है तो फिर एक अपमूव मिल सकता है। फिर स्टॉक के लिए 180 रुपए के आसपास रजिस्टेंस होगा। स्टॉक में अपमूव को कोई भी संकेत मिलने पर 180 रुपए के आसपास निकल जाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें