Get App

Auto Stocks: इलेक्ट्रिक व्हीकल पर बढ़ेगा GST? टाटा मोटर्स और M&M के शेयरों में गिरावट

Auto Stocks: मंगलवार को टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में गिरावट देखने को मिली। इसकी वजह इलेक्ट्रिक व्हीकल पर GST बढ़ाने वाली रिपोर्ट रही। जानिए इसका ऑटो कंपनियों पर क्या असर होगा।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 02, 2025 पर 4:57 PM
Auto Stocks: इलेक्ट्रिक व्हीकल पर बढ़ेगा GST? टाटा मोटर्स और M&M के शेयरों में गिरावट
जीएसटी काउंसिल 3 और 4 सितंबर को संभावित जीएसटी सुधारों की समीक्षा के लिए बैठक करेगी।

Auto Stocks: शेयर बाजार में मंगलवार को कई सेक्टर के शेयरों में जोरदार तेजी दिखी। लेकिन, ऑटो सेक्टर के दिग्गज स्टॉक्स- महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) और टाटा मोटर्स गिरावट गिरावट के साथ बंद हुए। इसकी वजह एक रिपोर्ट रही, जिसमें कहा गया कि टैक्स पैनल ने कुछ इलेक्ट्रिक व्हीकल (EVs) पर GST 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा है।

M&M के शेयर 2.33% गिरकर ₹3,238 पर बंद हुए। यह डॉ रेड्डीज के बाद निफ्टी 50 इंडेक्स का सबसे बड़ा लूजर रहा। में सबसे अधिक हारे हुए शेयर के रूप में उभरे। वहीं, टाटा मोटर्स लगभग 1 प्रतिशत गिरकर ₹684.30 पर बंद हुआ।

क्या EV पर बढ़ेगा GST?

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, टैक्स पैनल ने उन EV के लिए जीएसटी दर 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा है, जिनकी कीमत ₹20 लाख से ₹40 लाख के बीच है। ₹40 लाख से अधिक कीमत वाली कारों के लिए पैनल ने जीएसटी दर 28 प्रतिशत करने की सिफारिश की है, क्योंकि ये गाड़ियां 'अपर क्लास'के लिए हैं। इन्हें ज्यादातर इंपोर्ट ही किया जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें