कमाई वाले सेक्टर्स और शेयर्स पर चर्चा करते हुए मार्केट एक्सपर्ट सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि बाजार अभी भी बहुत ज्यादा वोलेटाइल हैं। भारतीय बाजार अमेरिकी बाजारों से अपने को अलग करने की कोशिश में है। लेकिन ये बहुत मुश्किल है। बाजार में आगे भी काफी वोलैटिलिटी रहने की संभावना है। ऐसे में ऐसे शेयरों पर फोकस होना चाहिए जिनका ग्लोबल मार्केट फोकस नहीं हो या बहुत ही कम हो। पावर सेक्टर एक ऐसा ही सेक्टर है। भारत में पावर सेक्टर में तेजी देखने को मिली है। ये तेजी आगे भी कायम रहने की उम्मीद है। इस सेक्टर में अगले 10 साल तेजी कायम रहेगी। पावर की डिमांड लगातार बढ़ रही। इस सेक्टर के सभी सेगमेंट में तेजी देखने को मिल रही है। ऐसे में पावर इको सिस्टम में जो भी कंपनियां हैं उनको फायदा होगा। लेकिन आपको ये ध्यान में रखना होगा कि कौन सा स्टॉक किस वैल्यूएशन पर काम कर रहा है और उसी के मुताबिक फैसला लेना होगा।