Get App

DCB Bank पर ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, इतना है टारगेट, शेयर 5 दिन में 13% चढ़ा

Prabhudas Lilladher बैंक पर बुलिश बना हुआ है ब्रोकरेज का कहना है कि डीसीबी ने सभी मोर्चों पर मजबूत तिमाही परिणाम दिखाए हैं बेहतर एनआईआई और फीस के कारण कोर पीपीओपी पीएलई से 12.8% अधिक था

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 27, 2024 पर 5:58 PM
DCB Bank पर ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, इतना है टारगेट, शेयर 5 दिन में 13% चढ़ा
DCB बैंक में तेजी देखने को मिली है। वहीं ब्रोकरेज भी शेयर पर बुलिश है।

देश में कई बैंक मौजूद हैं, इनमें से कई स्टॉक मार्केट में भी लिस्ट हैं। वहीं शेयर बाजार में लिस्ट कई शेयर में पिछले कुछ वक्त से तेजी भी देखने को मिली है। इसमें डीसीबी बैंक भी शामिल है। पिछले एक साल में डीसीबी बैंक की ओर से अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न उपलब्ध करवाया गया है। वहीं अब ब्रोकरेज हाउस भी डीसीबी बैंक पर बुलिश बना हुआ है। इसके साथ ही ब्रोकरेज हाउस की ओर से डीसीबी बैंक पर BUY रेटिंग दी गई है।

शेयर में तेजी

26 अप्रैल 2024 को डीसीबी बैंक में 2.35 रुपये (1.73%) की तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही शेयर का दाम एनएसई पर 138.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले पांच दिन में शेयर में तेजी देखी गई है और 5 दिन में ही शेयर ने 13% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसके साथ ही एक महीने में शेयर की ओर से करीब 16% का रिटर्न दिया गया है।

इतना दिया रिटर्न

सब समाचार

+ और भी पढ़ें