Praj Industries Share Price: मल्टीनेशनल प्रोसेस और प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग कंपनी प्राज इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज तूफानी तेजी आई। इसके शेयर आज 12% से अधिक उछल पड़े जोकि नवंबर 2024 के बाद से यानी करीब 13 महीने में सबसे बड़ा उछाल रहा। हालांकि इसके बावजूद यह साल प्राज इंडस्ट्रीज के शेयरहोल्डर्स के लिए अच्छा नहीं रहा क्योंकि वर्ष 2008 के बाद से यानी 17 साल में यह कंपनी के शेयरों के लिए सबसे बुरा साल साबित हो रहा है। अभी की बात करें तो आज बीएसई पर यह 10.29% की बढ़त के साथ ₹335.00 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 12.87% उछलकर ₹342.85 तक पहुंच गया था।
ब्रोकरेजेज के रुझान की बात करें तो इस साल 2025 के सितंबर महीने में वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेपीमॉर्गन ने इसकी न्यूट्रल रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की थी। ओवरऑल बात करें तो इसे कवर करने वाले 10 एनालिस्ट्स में से 3 ने इसे खरीदारी, 6 ने होल्ड और 1 ने सेल रेटिंग दी है।
Praj Industries के शेयरों के लिए 17 वर्षों का सबसे बुरा समय
पिछले छह कारोबारी दिनों से प्राज इंडस्ट्रीज के शेयरों में उठा-पटक दिख रही थी और आज इंट्रा-डे में यह 12% उछल पड़ा। आज का वॉल्यूम भी तीन महीने में सबसे हाई रहा। इसके करीब 1.76 करोड़ शेयरों का आज लेन-देन हुआ जोकि इसके 5.8 लाख शेयरों के 20-दिनों के औसत की तुलना में काफी अधिक है। इसके शेयरों ने अब 50-दिनों के मूविंग एवरेज लेवल ₹332 को पार कर दिया है और अब यह 100-दिनों के मूविंग एवरेज लेवल ₹373 के लेवल के करीब है। हालांकि इस तेजी के बावजूद प्राज इंडस्ट्रीज के लिए यह 17 वर्षों का सबसे बुरा साल साबित होने वाला है। वर्ष 2008 में इसके शेयर 73% टूटे थे और इस साल 2025 में यह अब तक 60% फिसल चुका है।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
प्राज इंडस्ट्रीज के शेयर 17 साल में सबसे बुरे परफॉरमेंस की तरफ बढ़ रहे हैं। हालांकि अभी इस साल दो हफ्ते बाकी ही हैं। फिलहाल एक साल में इसके शेयरों के चाल की बात करें तो इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को बीएसई पर यह ₹874.30 पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। इस रिकॉर्ड हाई लेवल से 11 महीने से थोड़े ही अधिक समय में यह 66.41% टूटकर ₹293.70 तक आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर पर प्राइज इंडस्ट्रीज के शेयर संभले और अब तक 14% से अधिक रिकवर हो चुके हैं लेकिन एक साल के हाई से अभी भी यह करीब 62% डाउनसाइड है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।