वर्ष 2008 के बाद से सबसे बुरा साल, इस स्टॉक ने पोर्टफोलियो को दिया करंट का तगड़ा शॉक, आपको भी लगा?

Stocks in News: इस स्टॉक में आज 12% की तूफानी तेजी आई लेकिन फिर भी निवेशकों के लिए यह कोई खास बड़ी राहत लेकर नहीं आया क्योंकि इस साल अभी भी यह भारी घाटा करा चुका है और अब तो वर्ष 2008 से यानी 17 साल बाद सबसे खराब साल साबित हो रहा है। चेक करें कि क्या यह करंट आपके पोर्टफोलियो को भी लगा है?

अपडेटेड Dec 15, 2025 पर 4:59 PM
Story continues below Advertisement
Praj Industries Share Price: मल्टीनेशनल प्रोसेस और प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग कंपनी प्राज इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज तूफानी तेजी आई। इसके शेयर आज 12% से अधिक उछल पड़े जोकि नवंबर 2024 के बाद से यानी करीब 13 महीने में सबसे बड़ा उछाल रहा।

Praj Industries Share Price: मल्टीनेशनल प्रोसेस और प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग कंपनी प्राज इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज तूफानी तेजी आई। इसके शेयर आज 12% से अधिक उछल पड़े जोकि नवंबर 2024 के बाद से यानी करीब 13 महीने में सबसे बड़ा उछाल रहा। हालांकि इसके बावजूद यह साल प्राज इंडस्ट्रीज के शेयरहोल्डर्स के लिए अच्छा नहीं रहा क्योंकि वर्ष 2008 के बाद से यानी 17 साल में यह कंपनी के शेयरों के लिए सबसे बुरा साल साबित हो रहा है। अभी की बात करें तो आज बीएसई पर यह 10.29% की बढ़त के साथ ₹335.00 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 12.87% उछलकर ₹342.85 तक पहुंच गया था।

ब्रोकरेजेज के रुझान की बात करें तो इस साल 2025 के सितंबर महीने में वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जेपीमॉर्गन ने इसकी न्यूट्रल रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की थी। ओवरऑल बात करें तो इसे कवर करने वाले 10 एनालिस्ट्स में से 3 ने इसे खरीदारी, 6 ने होल्ड और 1 ने सेल रेटिंग दी है।

Praj Industries के शेयरों के लिए 17 वर्षों का सबसे बुरा समय


पिछले छह कारोबारी दिनों से प्राज इंडस्ट्रीज के शेयरों में उठा-पटक दिख रही थी और आज इंट्रा-डे में यह 12% उछल पड़ा। आज का वॉल्यूम भी तीन महीने में सबसे हाई रहा। इसके करीब 1.76 करोड़ शेयरों का आज लेन-देन हुआ जोकि इसके 5.8 लाख शेयरों के 20-दिनों के औसत की तुलना में काफी अधिक है। इसके शेयरों ने अब 50-दिनों के मूविंग एवरेज लेवल ₹332 को पार कर दिया है और अब यह 100-दिनों के मूविंग एवरेज लेवल ₹373 के लेवल के करीब है। हालांकि इस तेजी के बावजूद प्राज इंडस्ट्रीज के लिए यह 17 वर्षों का सबसे बुरा साल साबित होने वाला है। वर्ष 2008 में इसके शेयर 73% टूटे थे और इस साल 2025 में यह अब तक 60% फिसल चुका है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

प्राज इंडस्ट्रीज के शेयर 17 साल में सबसे बुरे परफॉरमेंस की तरफ बढ़ रहे हैं। हालांकि अभी इस साल दो हफ्ते बाकी ही हैं। फिलहाल एक साल में इसके शेयरों के चाल की बात करें तो इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को बीएसई पर यह ₹874.30 पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई लेवल है। इस रिकॉर्ड हाई लेवल से 11 महीने से थोड़े ही अधिक समय में यह 66.41% टूटकर ₹293.70 तक आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर पर प्राइज इंडस्ट्रीज के शेयर संभले और अब तक 14% से अधिक रिकवर हो चुके हैं लेकिन एक साल के हाई से अभी भी यह करीब 62% डाउनसाइड है।

PVR Inox के शेयरों में 7% का तगड़ा उछाल, Dhurandhar की ताबड़तोड़ कमाई ने भर दी निवेशकों की भी जेब

Banking Stocks: यूबीएस ने 24% बढ़ाया टारगेट प्राइस, Rekha Jhunjhunwala का यह स्टॉक पहुंचा रिकॉर्ड हाई पर

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।