Prakash Diwan Multibagger Stock Picks: बाजार के आगे के आउटलुक पर बात करते हुए prakashdiwan.in के प्रकाश दीवान का कहना है कि एफआईआई की बिकवाली के चलते बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है। हालांकि एडवांस डिक्लाइन रेशियो देखें तो बाजार इतना खराब नजर नहीं आ रहा है। मार्केट करेक्ट होने की जरुरत थी और एफआईआई की बिकवाली ने बाजार को गिरने का एक बहाना दे दिया है। प्रकाश दीवान ने आगे कि कहा कि बेहतर नतीजों वाली कंपनियों पर ध्यान दें। बाजार अब Q2 नतीजों पर फोकस करेगा। अगर कंपनियों के तिमाही नतीजे कमजोर रहें तो बाजार में करेक्शन बढ़ सकता है और यह गिरावट मिडकैप -स्मॉलकैप में ओर गिरावट गहरा सकती है।