Premier Energies Shares: प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों में आज 4 फरवरी को दिसंबर तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद तगड़ी गिरावट हाई। शेयर का भाव दिन के उच्चतम स्तर 1,177.60 रुपये से 14% गिरकर 1,015.05 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। दोपहर 12.45 बजे के करीब, कंपनी के शेयर एनएसई पर 5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। कंपनी के शेयरो में गिरावट के पीछे एक अहम कारण कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का रिपोर्ट भी रहा। कोटक ने प्रीमियर एनर्जी के शेयरों पर अपनी 'बेचें (Sell)' की रेटिंग बनाए रखी है लेकिन इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹840 प्रति शेयर कर दिया। यह सोमवार के बंद भाव से कंपनी के शेयरों में करीब 22% गिरावट आने का अनुमान है।
