Get App

Premier Energies के शेयरों में भारी गिरावट, दिन के हाई से 14% टूटा भाव, ब्रोकरेज ने ₹840 का दिया टारगेट

Premier Energies Shares: प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों में आज 4 फरवरी को दिसंबर तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद तगड़ी गिरावट हाई। शेयर का भाव दिन के उच्चतम स्तर 1,177.60 रुपये से 14% गिरकर 1,015.05 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। दोपहर 12.45 बजे के करीब, कंपनी के शेयर एनएसई पर 5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 04, 2025 पर 3:11 PM
Premier Energies के शेयरों में भारी गिरावट, दिन के हाई से 14% टूटा भाव, ब्रोकरेज ने ₹840 का दिया टारगेट
Premier Energies shares: कोटक इंस्टीट्यूशनल ने इस शेयर को 840 रुपये के टारगेट के साथ Sell की रेटिंग दी है

Premier Energies Shares: प्रीमियर एनर्जीज के शेयरों में आज 4 फरवरी को दिसंबर तिमाही नतीजों के ऐलान के बाद तगड़ी गिरावट हाई। शेयर का भाव दिन के उच्चतम स्तर 1,177.60 रुपये से 14% गिरकर 1,015.05 रुपये के निचले स्तर पर आ गया। दोपहर 12.45 बजे के करीब, कंपनी के शेयर एनएसई पर 5 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे। कंपनी के शेयरो में गिरावट के पीछे एक अहम कारण कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का रिपोर्ट भी रहा। कोटक ने प्रीमियर एनर्जी के शेयरों पर अपनी 'बेचें (Sell)' की रेटिंग बनाए रखी है लेकिन इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर ₹840 प्रति शेयर कर दिया। यह सोमवार के बंद भाव से कंपनी के शेयरों में करीब 22% गिरावट आने का अनुमान है।

कोटक ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि प्रीमियर एनर्जी के तीसरी तिमाही के नतीजे उसके अनुमान से 32% बेहतर रहे। इसके पीछे मजबूत सेल रेवेन्यू और कम अन्य स्रोतों पर कम खर्च जैसे कारण रहे। कंपनी को इस तिमाही में सेल ऑर्डर्स में अच्छा उछाल मिला है, जिससे कंपनी के मार्जिन को शॉर्ट-टर्म मिलने की संभावना है। ब्रोकरेज ने कहा कि प्रीमियर एनर्जी के मुनाफे के लिए आगे उत्पादन क्षमता में इजाफा अहम होगा।

इस बीच ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने स्टॉक पर कोई रेटिंग नहीं दी है। हालांकि उसने कहा कि प्रीमियर एनर्जी भारत में सोलर एनर्जी सेक्टर की ग्रोथ को लेकर आशावादी बना हुआ है। ब्रोकरेज के मुताबिक, बढ़ती मांग, अनुकूल सरकारी नीतियां और बेहतर तकनीक के कारण यह सेक्टर आगे बढ़ सकता है।

प्रीमियर एनर्जीज घरेलू बाजार पर फोकस करने की योजना बनाई है, खासकर जून 2026 से ALMM लागू होने के बाद। इसके अलावा, PM सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना (25-30 GW), PM कुसुम योजना (35 GW) और CPSU योजना – फेज II (1.2 GW) जैसी नीतियों से आने वाले 2-3 सालों में मांग को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें