Get App

बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव, ऐसे मार्केट में विप्रो, इन्फो एज, आईआरसीटीसी, एलाइड ब्लेंडर्स में शॉर्ट टर्म में मिलेगा ज्यादा मुनाफा

Wipro के स्टॉक में Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें नवंबर की एक्सपायरी वाली 575 के के स्ट्राइक वाली कॉल 18.40 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 29-33 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 13 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 30, 2024 पर 11:29 AM
बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव, ऐसे मार्केट में विप्रो, इन्फो एज, आईआरसीटीसी, एलाइड ब्लेंडर्स में शॉर्ट टर्म में मिलेगा ज्यादा मुनाफा
Allied Blenders पर Sharekhan के संजीव होता ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 330 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

बैंक निफ्टी की मंथली एक्सपायरी के दिन बैंकिंग शेयरों पर दबाव नजर आया। बैंक निफ्टी 400 प्वाइंट से ज्यादा फिसला। निफ्टी में भी हल्की कमजोरी दिखी। मिडकैप और स्मॉलकैप आज आउटपरफॉर्म कर रहे हैं। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में प्रशांत सावंत ने विप्रो पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि सच्चितानंद उत्तेकर ने इंफो एज पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा प्रकाश गाबा ने चार्ट के चमत्कार के लिए आईआरसीटीसी पर दांव लगाया। जबकि संजीव होता ने अलाइड ब्लेंडर्स पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Wipro

Catalyst Wealth के प्रशांत सावंत ने Wipro स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें नवंबर की एक्सपायरी वाली 575 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 18.40 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 29-33 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 13 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Info Edge Future

Tradebulls के सच्चितानंद उत्तेकर ने Info Edge पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Info Edge में 7785 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 8040 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 7715 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें