Get App

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव, इन 4 स्टॉक्स में दांव लगाने से होगा तगड़ा मुनाफा

Kotak Mahindra Bank के स्टॉक में NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अगस्त की एक्सपायरी वाली 1780 के स्ट्राइक वाली कॉल 23.50 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 30-35 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 18 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Oct 21, 2024 पर 12:04 PM
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में ऊपरी स्तरों से दबाव, इन 4 स्टॉक्स में दांव लगाने से होगा तगड़ा मुनाफा
Bank Of India पर Chola Securities के धर्मेश कांत ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 104 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है

दूसरी तिमाही के नतीजों का कमजोर सेंटिमेंट बाजार पर हावी नजर आया। अच्छी शुरुआत के बाद निफ्टी ऊपरी स्तरों से करीब 170 प्वाइंट फिसला। बैंक निफ्टी भी दिन के निचले स्तरों पर नजर आया। मिडकैप और स्मॉल कैप में भी दबाव दिखा। डर के इंडेक्स INDIA VIX में 6%से ज्यादा का उछाल दिखाई दिया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में आशीष बहेती ने कोटक महिंद्रा बैंक पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि रचना वैद्य ने हैवेल्स पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए एचडीएफसी लाइफ पर दांव लगाया। जबकि धर्मेश कांत ने बैंक ऑफ इंडिया पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः Kotak Mahindra Bank

NAV इनवेस्टमेंट के आशीष बहेती ने Kotak Mahindra Bank स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें अक्टूबर की एक्सपायरी वाली 1780 के स्ट्राइक वाली पुट खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 23.50 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 30-35 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 18 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः Havells Future

rachanavaidya.in की रचना वैद्य ने Havells पर बिकवाली करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Havells में 1817 रुपये के स्तर पर बिकवाली करें। इसमें फ्यूचर में 1800-1785 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 1840 रुपये पर लगाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें