दूसरी तिमाही के नतीजों का कमजोर सेंटिमेंट बाजार पर हावी नजर आया। अच्छी शुरुआत के बाद निफ्टी ऊपरी स्तरों से करीब 170 प्वाइंट फिसला। बैंक निफ्टी भी दिन के निचले स्तरों पर नजर आया। मिडकैप और स्मॉल कैप में भी दबाव दिखा। डर के इंडेक्स INDIA VIX में 6%से ज्यादा का उछाल दिखाई दिया। ऐसे में बाजार में शॉर्ट टर्म में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में आशीष बहेती ने कोटक महिंद्रा बैंक पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि रचना वैद्य ने हैवेल्स पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए एचडीएफसी लाइफ पर दांव लगाया। जबकि धर्मेश कांत ने बैंक ऑफ इंडिया पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-