Prince Pipes and Fittings Share Price : स्टॉक मार्केट में मुनाफा तभी कमाया जा सकता है, जब किसी शेयर को सही समय पर खरीदा जाए। एक गलती से आपका पैसा किसी शेयर में लंबे समय तक फंसा रह सकता है। अगर आप निवेश के लिए किसी बेहतर स्टॉक की तलाश में हैं तो प्रिंस पाइप्स एंड फिटिंग्स के शेयरों पर नजर रख सकते हैं। दरअसल, ब्रोकरेज फर्म इस स्टॉक को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 3.32 फीसदी की रैली देखी गई और यह स्टॉक 562.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। स्टॉक का 52-वीक हाई 775.75 रुपये और 52-वीक लो 521.55 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 6,218.51 करोड़ रुपये है।