Credit Cards

Yes Bank Share Price: मिली-जुली रही यस बैंक की दिसंबर तिमाही, निवेश के लिए ऐसे तैयार करें स्ट्रैटजी

Yes Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Yes Bank के शेयरों में इस साल काफी उथल-पुथल रही है। यह इस साल करीब 8 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है जबकि एक महीने में यह चार फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। बैंक ने आज दिसंबर तिमाही के नतीजे का ऐलान किया है। बैंक के लिए अक्टूबर-दिसंबर 2022 मिली-जुली रही। ऐसे में निवेश की स्ट्रैटजी कैसे तैयार करें, बता रहे हैं मार्केट एक्सपर्ट

अपडेटेड Jan 21, 2023 पर 9:39 PM
Story continues below Advertisement
Yes Bank को दिसंबर 2022 तिमाही में 52 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जो सालाना आधार पर 80 फीसदी कम रहा।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Yes Bank Share Price: निजी सेक्टर के दिग्गज बैंक Yes Bank के शेयरों में इस साल काफी उथल-पुथल रही है। यह इस साल करीब 8 फीसदी से अधिक कमजोर हुआ है जबकि एक महीने में यह चार फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है। बैंक ने आज दिसंबर तिमाही के नतीजे का ऐलान किया है। बैंक के लिए अक्टूबर-दिसंबर 2022 मिली-जुली रही। दिसंबर में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 80 फीसदी घट गया लेकिन एनपीए में भारी गिरावट आई है। यस बैंक के शेयर अभी 19.80 रुपये के भाव में हैं। निवेश को लेकर क्या स्ट्रैटजी होनी चाहिए, इसे लेकर एक्सपर्ट का मानना है कि इसमें तेजी की गुंजाइश तो है लेकिन अगर हैवी प्राइस पर खरीदा है तो लंबे समय तक होल्ड करके रखें लेकिन शेयरों की संख्या नहीं बढ़ाएं।

    Yes Bank को लेकर क्या है एक्सपर्ट का रुझान

    शेयर मार्केट के दिग्गज एक्सपर्ट प्रकाश गाबा के मुताबिक यस बैंक के शेयरों में राउंडिंग बॉटम मूवमेंट है। राउंडिंग बॉटम मूवमेंट के मुताबिक इसमें अच्छी तेजी के लिए काफी इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसे में गाबा की सलाह है कि अगर आपने हाई प्राइस पर इसमें निवेश किया है तो लॉन्ग टर्म तक होल्ड करके रखें लेकिन शेयरों की संख्या न बढ़ाएं।


    Market Next Week: अगले हफ्ते कैसी रहेगी बाजार की चाल? Nifty और Bank Nifty पहुंच सकता है इस लेवल पर

    बैंक के लिए कैसी रही दिसंबर तिमाही

    यस बैंक को दिसंबर 2022 तिमाही में 52 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ जो सालाना आधार पर 80 फीसदी कम रहा। उसके एक साल पहले की समान तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2021 में इसे 266 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। हालांकि बैंक का नेट इंटेरेस्ट इनकम (NII) सालाना आधार पर 1764 करोड़ रुपये से बढ़कर 1970.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। वहीं बैंक के एनपीए में भी सुधार दिखा है।

    यस बैंक का पूरा रिजल्ट यहां पढ़ें

    20% डिस्काउंट पर हैं शेयर

    यस बैंक के शेयर पिछले महीने 14 दिसंबर 2022 को कई साल के हाई लेवल 24.75 रुपये पर पहुंच गए थे। हालांकि शेयरों की यह तेजी नहीं थमी। अब तक यह करीब 20 फीसदी टूटकर 19.80 रुपये के भाव पर रह गया है। यस बैंक का फुल मार्केट कैप 56,931.59 करोड़ रुपये है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।