Get App

Dividend Stock: हर एक शेयर पर मिलेगा ₹80 का डिविडेंड, 21 फरवरी है रिकॉर्ड डेट

Procter & Gamble Health Dividend: शेयर की कीमत शुक्रवार, 14 फरवरी को BSE पर 5224.55 रुपये पर बंद हुई। कंपनी का मार्केट कैप 8600 करोड़ रुपये है। प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 91 करोड़ रुपये हो गया

Ritika Singhअपडेटेड Feb 15, 2025 पर 3:30 PM
Dividend Stock: हर एक शेयर पर मिलेगा ₹80 का डिविडेंड, 21 फरवरी है रिकॉर्ड डेट
Procter & Gamble Health के शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है।

Dividend Share: प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ वित्त वर्ष 2024-25 के लिए शेयरहोल्डर्स को 80 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने वाली है। कंपनी के बोर्ड ने 12 फरवरी को अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजों की घोषणा करते वक्त डिविडेंड का भी ऐलान किया। डिविडेंड के लिए 21 फरवरी 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

कंपनी ने कहा है कि डिविडेंड का पेमेंट 7 मार्च 2025 को या उससे पहले कर दिया जाएगा। इससे पहले P&G Health ने नवंबर 2024 में 60 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दिया था। फरवरी 2024 में 50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड और 150 रुपये का स्पेशल डिविडेंड दिया गया था। प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी VMS कंपनियों में से एक है। यह विटामिन, मिनरल्स और सप्लीमेंट्स प्रोडक्ट्स बनाती और बेचती है। जैसे कि न्यूरोबियन, लिवोजेन, सेवनसीज, एवियन, पॉलीबियन, नेसिवियन।

5224.55 रुपये है P&G Health के शेयर की कीमत

Procter & Gamble Health के शेयर की कीमत शुक्रवार, 14 फरवरी को BSE पर 5224.55 रुपये पर बंद हुई। कंपनी का मार्केट कैप 8600 करोड़ रुपये है। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है। कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 51.82 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 5,835.95 रुपये है, जो 6 नवंबर 2024 को क्रिएट हुआ। 52 सप्ताह का निचला स्तर 4,640.30 रुपये 9 मई 2024 को देखा गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें