रूट मोबाइल (Route Mobile ) की प्रमोटर एंटिटी प्रॉक्सिमस ओपल (Proximus Opal) 12-13 सितंबर को ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। इसके तहत कंपनी के प्रमोटर द्वारा 38 लाख शेयरों की बिक्री की जाएगी, जो कि 6.03 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में यह जानकारी दी है। आज कंपनी के शेयरों में करीब एक फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 1641.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 10,304 करोड़ रुपये हो गया है।