Get App

Protean eGov Technologies: ऑल-टाइम हाई से 60% क्रैश कर चुका है स्टॉक, क्या अभी निवेश करने पर होगी तगड़ी कमाई?

प्रोटीन के नाम पर पैन 2.0 आरएफपी सेलेक्शन प्रोसेस के अगले चरण के लिए विचार नहीं किया गया। इसका असर कंपनी के शेयरों पर पड़ा है। PAN 2.0 प्रोजेक्ट का मकसद पैन सर्विसेज को कंसॉलिडेट करना है। इसमें ऑनलाइन अप्लिकेशन रिसीव करने, उसका वेरिफिकेशन और वैलिडेशन करने और फिर पैन कार्ड्स की प्रिंटिंग और डिस्पैच शामिल है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 03, 2025 पर 6:02 PM
Protean eGov Technologies: ऑल-टाइम हाई से 60% क्रैश कर चुका है स्टॉक, क्या अभी निवेश करने पर होगी तगड़ी कमाई?
फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में कंपनी का प्रदर्शन खराब रहा। साल दर साल आधार पर नेट प्रॉफिट में 5 फीसदी गिरावट आई।

प्रोटीन ईगॉव टेक्नोलॉजीज के शेयरों में बीते 3 महीनों में 39 फीसदी गिरावट आई है। इसमें इस खबर का बड़ा हाथ है, जिसमें यह कहा गया था कि पैन 2.0 आरएफपी सेलेक्शन प्रोसेस के अगले चरण के लिए कंपनी के नाम पर विचार नहीं किया गया है। इसके अलावा फाइनेंशियल ईयर 2024-25 में कंपनी का प्रदर्शन खराब रहा। साल दर साल आधार पर नेट प्रॉफिट में 5 फीसदी गिरावट आई।

ऑल टाइम हाई से 60 फीसदी गिर चुका है स्टॉक

Protean eGov Technologies का स्टॉक 2,225 रुपये के अपने ऑलटाइम हाई से 60 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। सवाल है कि इनवेस्टर्स को इस गिरावट के बाद क्या करना चाहिए? इस सवाल के जवाब के लिए पहले हमें यह समझना पड़ेगा कि PAN 2.0 प्रोजेक्ट्स के लिए नहीं चुने जाने का कंपनी पर कितना असर पड़ेगा। Income Tax Department ने पिछले साल अगस्त में एक रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल इश्यू किया था। इसमें ITD सिस्टम के डिजाइन, डेवलपमेंट, इंप्लिमेंटेशन और मेंटेनेंस के लिए मैनेज्ड सर्विस प्रोवाइडर्स (MSP) के सेलेक्शन के लिए बोलियां मंगाई गई थीं।

1435 करोड़ रुपये का है PAN 2.0 प्रोजेक्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें