बजट से बाजार के लिए क्या संकेत हैं, बजट से बाजार की क्या उम्मीदें हैं। बजट से पहले बाजार का मूड कैसा रहेगा? इन सब पर खास चर्चा के लिए आज सीएनबीसी-आवाज के साथ रहे Emkay Investment Managers के CIO मनीष सोंथालिया। उन्होंने कहा कि कल के अयोध्या के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का बहुत अर्से से इंतजार हो रहा था। पूरा कार्यक्रम बहुत ही अच्छा लगा। उन्होंने आगे कहा कि अयोध्या, प्रयागराज और काशी का यूपी का ट्राइएंगल आगे राज्य के जीडीपी में बड़ा योगदान देगा। यूपी के विकास के नजरिए से ये इवेंट एक लैंडमार्क का काम करेगा।