Get App

सरकारी डिफेंस कंपनी को मिला ₹644 करोड़ का ऑर्डर, कल 2 सितंबर को फोकस में रहेगा स्टॉक

Bharat Electronics Stocks: सरकारी नवरत्न डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को अगस्त महीने में 644 करोड़ के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने सोमवार 1 सितंबर को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Sep 01, 2025 पर 6:36 PM
सरकारी डिफेंस कंपनी को मिला ₹644 करोड़ का ऑर्डर, कल 2 सितंबर को फोकस में रहेगा स्टॉक
Bharat Electronics Stocks: मौजूदा वित्त वर्ष की शुरुआत से अब तक कंपनी ने 7,348 करोड़ रुपये के नए ऑर्डर्स की जानकारी दी है

Bharat Electronics Stocks: सरकारी नवरत्न डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को अगस्त महीने में 644 करोड़ के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने सोमवार 1 सितंबर को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि उसे 30 जुलाई 2025 के बाद से 644 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर्स मिले हैं। इस अपडेट के चलते मंगलवार 2 सितंबर को कंपनी के शेयर फोकस में रह सकते हैं।

किन-किन प्रोजेक्ट्स का मिला ऑर्डर?

कंपनी के मुताबिक, नए ऑर्डर्स में डेटा सेंटर्स, शिप फायर कंट्रोल सिस्टम, टैंक नेविगेशन सिस्टम, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट, सीकर्स, जैमर्स, सिम्युलेटर्स, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (EVMs), अपग्रेड्स, स्पेयर्स और सर्विसेज शामिल हैं। ये ऑर्डर्स BEL की डिफेंस और टेक्नोलॉजी डोमेन में मजबूत स्थिति को और आगे बढ़ाएंगे।

पहली तिमाही का प्रदर्शन

BEL ने कुछ समय भी मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही के नतीजे जारी किए थे। कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसका रेवेन्यू सालाना आधार पर 5.2% बढ़कर 4,417 करोड़ रुपये रहा। दूसरी ओर, कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 32.2% बढ़कर 1,240.4 करोड़ रुपये रहा, जो अनुमानित ₹1,178 करोड़ से बेहतर है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें