Bharat Electronics Stocks: सरकारी नवरत्न डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को अगस्त महीने में 644 करोड़ के अतिरिक्त ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने सोमवार 1 सितंबर को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि उसे 30 जुलाई 2025 के बाद से 644 करोड़ रुपये के अतिरिक्त ऑर्डर्स मिले हैं। इस अपडेट के चलते मंगलवार 2 सितंबर को कंपनी के शेयर फोकस में रह सकते हैं।