PSU Market Cap Falls: पिछले महीने से विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली चल रही है और इसके झटके से पब्लिक सेक्टर की कंपनियों के शेयर कांप गए हैं। इस गिरावट के चलते इन कंपनियों की देश के टोटल मार्केट कैप में हिस्सेदारी 11 महीने के निचले स्तर पर आ गई है। फिलहाल टोटल मार्केट कैप में पीएसयू कंपनियों की हिस्सेदारी 15.34 फीसदी रह गई है जो दिसंबर 2023 के बाद से सबसे कम है। मई में इनकी हिस्सेदारी 17.77 फीसदी पर पहुंच गई थी जो सात साल का रिकॉर्ड हाई था। फिलहाल 103 पीएसयू कंपनियों का मार्केट कैप 66.06 लाख करोड़ रुपये है। जुलाई महीने में यह 81.38 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर था यानी कि इनकी पूंजी 15.4 लाख करोड़ रुपये घट गई है।