Get App

कमजोर बाजार में भी पीएसयू शेयर भागे, एक्सपर्ट्स को कुछ शेयरों के वैल्यूशन अभी भी लग रहे सस्ते

PSU stocks : एनएसई पर कोचीन शिपयार्ड आज 10 फीसदी से ज्यादा उछला है। वहीं, बीएचईएल 4 फीसदी से अधिक उछलकर 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 212.35 पर पहुंच गया है। हुडको, जनरल इंश्योरेंस, भारत डायनेमिक्स, मझगांव डॉक, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, एनएलसी इंडिया, एनएचपीसी, मिश्र धातु, एसजेवीएन के शेयरों में 4 भी फीसदी तक की तेजी आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 17, 2024 पर 1:58 PM
कमजोर बाजार में भी पीएसयू शेयर भागे, एक्सपर्ट्स को कुछ शेयरों के वैल्यूशन अभी भी लग रहे सस्ते
Railway stocks : आईएफआरसी, इरकॉन इंटरनेशनल, राइट्स, आरवीएनएल जैसे रेलवे स्टॉक भी 17 जनवरी को ताजा रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए है.

PSU shares: 17 जनवरी को सरकारी (पीएसयू) कंपनियों के शेयरों में तेजी आई, जबकि सेंसेक्स 1,000 अंक और निफ्टी 300 अंक गिरकर 22,000 अंक से नीचे फिसल गया है। सुबह के कारोबार में बीएसई पीएसयू सूचकांक बढ़त पर था और कई सरकारी कंपनियों के शेयरों में 10 प्रतिशत तक की बढ़त देखने को मिली थी। इस साल भाजपा के संभावित चुनावी जीत की उम्मीद से पूंजीगत खर्च जारी रहने की संभावना बढ़ रही है, जिससे पीएसयू शेयरों में तेजी आई है।

बीएसई पीएसयू इंडेक्स के शानदार प्रदर्शन से इस धारणा को और मजबूती मिली है। इस वर्ष अब तक ये सूचकांक लगभग 4 फीसदी बढ़ चुका है, ये बेंचमार्क सेंसेक्स से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। इस अवधि के दौरान सेंसेक्स 0.75 फीसदी गिर गया है। वहीं, बीते साल बीएसई पीएसयू इंडेक्स में 55 फीसदी की बढ़त हुई थी। इसके मुकाबले सेंसेक्स ने 18.74 फीसदी का रिटर्न दिया था।

पिछले कुछ सालों के दौरान पीएसयू शेयर सुर्खियों में रहे हैं। आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के नरेंद्र सोलंकी का मानना है कि सरकार का बुनियादी ढांचा और पूंजीगत व्यय आगे बढ़ रहा है और मई 2024 में होने वाले आम चुनाव इस तरह की रैली का एक बड़ा कारण है। इसके अलावा, कुछ पीएसयू शेयरों का वैल्यूशन अभी भी बेहद सस्ता दिख रहा है। इन सभी कारणों और हाल के दिनों में मुनाफे में बढ़त के कारण पीएसयू शेयर तेजी दिखा रहे हैं। निवेशकों को उन पीएसयू कंपनियों में निवेश बनाए रखना चाहिए जिनके पास स्वस्थ संचालन और वित्तीय प्रदर्शन का अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड है"।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें