Get App

GAIL Shares: 34% तक चढ़ सकता है यह PSU स्टॉक, ब्रोकरेज ने गिरावट को बताया ‘खरीदारी का मौका’

GAIL Share Price: गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL) के शेयरों में सोमवार 1 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 0.55 प्रतिशत लुढ़ककर 175.13 रुपये के स्तर पर आ गए। इससे पहले शुक्रवार को इसके करीब 4.25 फीसदी टूटकर बंद हुए थे

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 01, 2025 पर 10:17 AM
GAIL Shares: 34% तक चढ़ सकता है यह PSU स्टॉक, ब्रोकरेज ने गिरावट को बताया ‘खरीदारी का मौका’
GAIL Share Price: ब्रोकरेज फर्मों ने गेल इंडिया के शेयरों के लिए नए रेटिंग और टारगेट जारी किए हैं

GAIL Share Price: गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL) के शेयरों में सोमवार 1 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 0.55 प्रतिशत लुढ़ककर 175.13 रुपये के स्तर पर आ गए। इससे पहले शुक्रवार को इसके करीब 4.25 फीसदी टूटकर बंद हुए थे। यह गिरावट पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) से टैरिफ में बढ़ोतरी को मंजूरी मिलने के बाद आया है। इस टैरिफ बढ़ोतरी के बाद कई ब्रोकरेज फर्मों ने गेल इंडिया के शेयरों के लिए नए रेटिंग और टारगेट जारी किए हैं।

PNGRB के नए टैरिफ ढांचे के तहत GAIL की ट्रांसमिशन फीस को ₹58.6 प्रति MMBtu से बढ़ाकर ₹65.7 प्रति MMBtu कर दिया गया है। यह लगभग 12% की बढ़ोतरी है। हालांकि यह बढ़ोतरी गेल की उम्मीद से कम रही। कंपनी ने टैरिफ को 78 रुपये प्रति MMBtu तक बढ़ाने की मांग की थी।

इसी कम बढ़ोतरी के चलते इसके शेयरों में दबाव देखा गया। लेकिन कई ब्रोकरेज इसे लंबी अवधि के निवेशकों के लिए आकर्षक अवसर भी मान रहे हैं।

CLSA को दिख रहा खरीदारी का मौका

सब समाचार

+ और भी पढ़ें