GAIL Share Price: गेल इंडिया लिमिटेड (GAIL) के शेयरों में सोमवार 1 दिसंबर को लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 0.55 प्रतिशत लुढ़ककर 175.13 रुपये के स्तर पर आ गए। इससे पहले शुक्रवार को इसके करीब 4.25 फीसदी टूटकर बंद हुए थे। यह गिरावट पेट्रोलियम और नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड (PNGRB) से टैरिफ में बढ़ोतरी को मंजूरी मिलने के बाद आया है। इस टैरिफ बढ़ोतरी के बाद कई ब्रोकरेज फर्मों ने गेल इंडिया के शेयरों के लिए नए रेटिंग और टारगेट जारी किए हैं।
