NMDC Share Price: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड (NMDC Ltd) के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 12 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने NMDC के शेयरों को बेचने (Sell) की सलाह दी है और इसके लिए 60 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके मंगलवार के बंद भाव से करीब 11.7 फीसदी गिरावट की आशंका है। सिटी की रिपोर्ट के बाद NMDC के शेयर आज 2 जुलाई को दबाव के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दिए। सुबह 11.30 बजे के करीब, कंपनी के शेयर 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 67.35 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।
