Get App

Stocks News: 60 रुपये तक गिर सकता है यह PSU स्टॉक, वैल्यूएशन महंगा! सिटी ने दी 'Sell' रेटिंग

NMDC Share Price: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड (NMDC Ltd) के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 12 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने NMDC के शेयरों को बेचने (Sell) की सलाह दी है और इसके लिए 60 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके मंगलवार के बंद भाव से करीब 11.7 फीसदी गिरावट की आशंका है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 02, 2025 पर 12:00 PM
Stocks News: 60 रुपये तक गिर सकता है यह PSU स्टॉक, वैल्यूएशन महंगा! सिटी ने दी 'Sell' रेटिंग
NMDC Share Price: कंपनी ने 1 जुलाई से लंप ओर और फाइन्स की कीमतों में कटौती की है

NMDC Share Price: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड (NMDC Ltd) के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 12 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) ने एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने NMDC के शेयरों को बेचने (Sell) की सलाह दी है और इसके लिए 60 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है। यह इसके मंगलवार के बंद भाव से करीब 11.7 फीसदी गिरावट की आशंका है। सिटी की रिपोर्ट के बाद NMDC के शेयर आज 2 जुलाई को दबाव के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दिए। सुबह 11.30 बजे के करीब, कंपनी के शेयर 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 67.35 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे।

इस बीच, NMDC ने लंप ओर और फाइन्स की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है, जो 1 जुलाई से लागू हो गई है। इसने लम्प ओर की कीमतों को 600 रुपये प्रति टन घटाकर 5,700 रुपये प्रति टन कर दिया है। वहीं फाइन्स की कीमतों को इसने 500 रुपये प्रति टन की कटौती करके 4,850 रुपये प्रति टन कर दिया है।

ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी ने यह कदम लॉन्ग स्टील की कीमतों में तेज गिरावट के बाद उठाया है, जो अप्रैल 2025 से 11% तक नीचे आ गई हैं। वहीं फ्लैट स्टील की कीमतों में 3% की गिरावट आई है।

सिटी ने कहा कि मंगलवार की कटौती के बाद एनएमडीसी के फाइन्स की कीमतें वित्तीय वर्ष 2025 में 20% की तुलना में निर्यात समता के मुकाबले 30% प्रीमियम पर हैं। सिटी ने कहा कि इस कटौती के बावजूद NMDC के फाइन्स की कीमते अभी भी एक्सपोर्ट पैरिटी के मुकाबले 30% प्रीमियम पर बनी हुई हैं, जबकि वित्त वर्ष 2025 में ये प्रीमियम लगभग 20% था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें