Get App

PSU Stocks: हरियाणा में भाजपा की जीत से चमके सरकारी शेयर, PFC, IRFC और BEL में मजबूत रैली, Nifty PSE 2% भागा

PSU Stocks: हरियाणा विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और करीब 49 सीटों पर आगे चल रही है। निफ्टी PSE इंडेक्स की बात करें तो यह 208.05 फीसदी की बढ़त के साथ 10715.30 अंक पर बंद हुआ है। आज सबसे ज्यादा तेजी PFC, IRFC जैसे शेयरों में देखने को मिली है

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Oct 08, 2024 पर 5:07 PM
PSU Stocks: हरियाणा में भाजपा की जीत से चमके सरकारी शेयर, PFC, IRFC और BEL में मजबूत रैली, Nifty PSE 2% भागा
अब तक के रूझानों के अनुसार हरियाणा में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनती दिख रही है।

PSU Stocks: अब तक के रूझानों के अनुसार हरियाणा में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनती दिख रही है। इस खबर का असर आज शेयर बाजार पर भी देखने को मिला। शेयर बाजार करीब 6 दिनों के बाद आज 8 अक्टूबर को तेजी के साथ बंद हुआ है। आज के कारोबार में PFC, REC और HAL के शेयरों में मजबूत खरीदारी देखी गई। निफ्टी PSE इंडेक्स की बात करें तो इसमें करीब 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हरियाणा में भाजपा की संभावित जीत के बीच मजबूत सरकार और पॉलिसी जारी रहने की उम्मीदों के चलते आज शेयर बाजार में निफ्टी PSE इंडेक्स में खरीदारी देखने को मिली है।

हरियाणा विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और करीब 49 सीटों पर आगे चल रही है। निफ्टी PSE इंडेक्स की बात करें तो यह 208.05 फीसदी की बढ़त के साथ 10715.30 अंक पर बंद हुआ है।

PFC, IRFC समेत इन शेयरों में मजबूती

इसमें सबसे ज्यादा तेजी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (PFC) में देखने को मिली और यह 6.44 फीसदी बढ़कर 466.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इसके अलावा, IRFC में 5.47 फीसदी, BEL में 5.29 फीसदी और RECLTD में 5.07 फीसदी की बढ़त देखी गई। HAL की बात करें तो इसमें भी 5 फीसदी का उछाल देखने को मिला और यह 4,374 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। 20 शेयरों वाले निफ्टी PSE इंडेक्स में 17 शेयर हरे निशान पर बंद हुए हैं। NMDC, SAIL और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आज लाल निशान पर हुए, जिनमें 3.91 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें