Get App

बस एक शेयर खरीदने पर ₹8,500 मुनाफा! ICICI सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक पर दी दांव लगाने की सलाह

PTC Industries Share Price: पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 70 फीसदी की तेजी आ सकती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने PTC इंडस्ट्रीज के शेयरों को Buy रेटिंग के साथ 20070 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से प्रति शेयर 8,500 रुपये या करीब 70 फीसदी की तेजी आने का अनुमान जताता है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 21, 2024 पर 4:48 PM
बस एक शेयर खरीदने पर ₹8,500 मुनाफा! ICICI सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक पर दी दांव लगाने की सलाह
PTC Industries share: पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयरों में इस साल अबतक 75% की तेजी आ चुकी है

PTC Industries Share Price: पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 70 फीसदी की तेजी आ सकती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने PTC इंडस्ट्रीज के शेयरों को Buy रेटिंग के साथ 20070 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से प्रति शेयर 8,500 रुपये या करीब 70 फीसदी की तेजी आने का अनुमान जताता है। पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर करीब 11,507 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयरों में करीब 15 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 74.34 फीसदी की तेजी आ चुकी है।

ICICI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पीटीसी इंडस्ट्रीज ने हाल ही में ट्रैक प्रेसिजन सॉल्यूशंस (Trac Precision Solutions) का अधिग्रहण किया है। इस अधिग्रहण के बाद अब कंपनी के शेयरों में वैल्यू पिकिंग देखी जा सकती है।

ब्रोकरेज ने कहा कि ट्रैक प्रेसिजन सॉल्यूशंस की मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं में 5-एक्सिस और 3-एक्सिस CNC ग्राइंडिंग तकनीक, इलेक्ट्रो-डिस्चार्ज मशीनिंग (EDM), डीप होल ड्रिलिंग, फ्यूजन वेल्डिंग, एयरफ्लो टेस्टिंग और सरफेस ट्रीटमेंट शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी टर्बाइन ब्लेड्स, नोजल गाइड वेंस और सील सेगमेंट्स जैसे हाई वैल्यू वाले जटिल कंपोनेंट्स की मैन्युफैक्चरिंग भी करती है। ऐसे में इसके अधिग्रहण से पीटीसी इंडस्ट्रीज को काफी लाभ होगा।

ट्रैक प्रेसिजन सॉल्यूशं ने कैलेंडर वर्ष 2023 में 2.48 करोड़ पाउंड का रेवेन्यू दर्ज किया था। ICICI सिक्योरिटीज को उम्मीद है कि इस अधिग्रहण का वित्तीय असर FY26 से दिखना शुरू होगा। ब्रोकरेज ने कहा कि PTC इंडस्ट्रीज पहले ही एडवांस्ड सुपरएलॉय कास्टिंग्स की तकनीक विकसित कर चुकी है, जिसमें सिंगल क्रिस्टल, डायरेक्शनली सॉलिडिफाइड और इक्वि-एक्स्ड ब्लेड्स और वेंस शामिल हैं। Trac का अधिग्रहण PTC को एलॉय डेवलपमेंट से लेकर प्रिसीजन मशीन किए गए रेडी-टू-फिट कंपोनेंट्स तक की एक एंड-टू-एंड सॉल्यूशन देने में सक्षम बनाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें