PTC Industries Share Price: पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयरों में मौजूदा स्तर से करीब 70 फीसदी की तेजी आ सकती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्योरिटीज ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। ब्रोकरेज ने PTC इंडस्ट्रीज के शेयरों को Buy रेटिंग के साथ 20070 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह इसके शेयरों में मौजूदा स्तर से प्रति शेयर 8,500 रुपये या करीब 70 फीसदी की तेजी आने का अनुमान जताता है। पीटीसी इंडस्ट्रीज के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर करीब 11,507 रुपये के भाव पर बंद हुए। पिछले 6 महीनों में कंपनी के शेयरों में करीब 15 फीसदी की गिरावट आई है। हालांकि इस साल अबतक कंपनी के शेयरों में करीब 74.34 फीसदी की तेजी आ चुकी है।