माइक्रो-कैप कंपनी गुजरात टूलरूम के शेयरों में आज 12 नवंबर को लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट लग गया। कंपनी के शेयर 1.93 फीसदी की मजबूत तेजी के साथ BSE पर 12.16 रुपये के भाव पर बंद हुए है। दरअसल, कंपनी ने FY25 की दूसरी तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। यही वजह है कि कंपनी के शेयरों में आज खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 194.73 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 45.97 रुपये और 52-वीक लो 10.75 रुपये है।
