बाजार की नजर कल आने वाले नतीजों पर हैं। कल निफ्टी में SBI, ITC, भारती एयरटेल समेत 6 कंपनियों के नतीजे पेश करेंगी। साथ ही वायदा की 10 कंपनियों के नतीजों का इंतजार रहेगा। तो आइए डालते है एक नजर कैसी रह सकते है नतीजे?
बाजार की नजर कल आने वाले नतीजों पर हैं। कल निफ्टी में SBI, ITC, भारती एयरटेल समेत 6 कंपनियों के नतीजे पेश करेंगी। साथ ही वायदा की 10 कंपनियों के नतीजों का इंतजार रहेगा। तो आइए डालते है एक नजर कैसी रह सकते है नतीजे?
SBI
सीएनबीसी-आवाज के पोल के मुताबिक दिसंबर तिमाही में SBI का मुनाफा 88% बढ़ सकता है। वहीं ब्याज से कमाई में 7% की बढ़त संभव है। हालांकि तिमाही आधार पर NIM में स्थिरता दिख सकती है। NIM 3.14% से घटकर 3.1% संभव है। वहीं लोन ग्रोथ 13-14% के बीच संभव है। लोअर ट्रेजरी गेन से मुनाफे पर असर मुमकिन है। MTNL और एग्री NPA में बढ़ोतरी से स्लिपेजेज पर दबाव संभव है।
BHARTI AIRTEL
तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 4000 करोड़ रुपये पर आ सकता है। वहीं रेवेन्यू में 4.4 फीसदी की तेजी संभव है। कंपनी के EBITDA में 11 फीसदी का उछाल संभव है।
कहां रहेगी नजर?
तिमाही आधार पर भारतीय कारोबार में 7% ग्रोथ संभव है जबकि अफ्रीकी कारोबार में 4% ग्रोथ संभव है। ARPU `233 से बढ़कर `247 संभव है। ARPU में तिमाही दर तिमाही आधार पर 6% का उछाल दिख सकता है।
ITC
FY26 के हिसाब से 25x पर ट्रेड कर रहा है। बजट में तंबाखु पर लगने वाले टैक्स में कोई बदलाव नहीं लगाया गया। जनवरी 2025 से कंपनी से होटल कारोबार निकला है। CNBC-TV18 के पोल के मुताबिक सिगरेट वॉल्यूम ग्रोथ 3-4 फीसदी पर रह सकती है जबकि FMCG आय की ग्रोथ में 5-7 फीसदी का उछाल संभव है। वहीं होटल आय की ग्रोथ में 12-15 फीसदी की तेजी दिख सकती है।
Q3 में कंपनी के मुनाफे में 7.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिल सकती है। दरअसल, कंपनी के बेस क्वाटर में 470 करोड़ रुपये टैक्स वापसी के चलते मुनाफे में दबाव संभव है। हालांकि Margins 34.5% पर रह सकता है।
BRITANNIA
CNBC-TV18 के पोल के मुताबिक Q3 में कंपनी घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ 4-5% के बीच रह सकती है। प्राइस हाइक के बीच वैल्यू ग्रोथ 0.5-1% के बीच संभव है। ग्रॉस मार्जिन में 200 Bps की कमी संभव है। Q3 में कंपनी का मुनाफा 4 फीसदी घटकर 534 करोड़ रुपये पर रह सकता है। जबकि रेवेन्यू में 5.8 फीसदी की बढ़त संभव है।
रॉ मटेरियल की महंगाई, अर्बन डिमांड, कैटेगरी ग्रोथ और डायवर्सिफिकेशन प्लान को लेकर कंपनी की कमेंट्री पर बाजार की नजर रहेंगी।
TRENT
Q3 में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 40 फीसदी बढ़ सकता है और पिछले साल 370.6 करोड़ रुपये के मुकाबले 519 करोड़ रुपये पर आ सकता है। वहीं रेवेन्यू में भी 35 फीसदी की उछाल संभव है।
हाई बेस और कमजोर कंज्यूमर सेंटिमेंट पर बाजार की नजर रहेगी। वहीं जूडियो स्टोर से रेवेन्यू बढ़ने की उम्मीद है। आय में जूडियो के अधिक हिस्से से मार्जिन में कमी संभव है।
(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।