Get App

Q4 Result Expectations: टाटा कंज्यूमर के मुनाफे में 18% का दबाव संभव, जानें कैसे रह सकते हैं LTIMindtree के नतीजे

FMCG में सुस्त प्रदर्शन से मुनाफे पर असर संभव है। अधिग्रहण के चलते टाटा कंज्यूमर के मुनाफे में गिरावट संभव है। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 18 फीसदी घटकर 375 करोड़ रुपये से घटकर 311 करोड़ रुपये पर आ सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 22, 2025 पर 5:30 PM
Q4 Result Expectations: टाटा कंज्यूमर के मुनाफे में 18% का दबाव संभव, जानें कैसे रह सकते हैं LTIMindtree के नतीजे
टाटा कंज्यूमर के Q4 नतीजे आएंगे। मुनाफे में 18% का दबाव संभव है।

Q4 Result Expectations:  कल निफ्टी की कंपनी टाटा कंज्यूमर के Q4 नतीजे आएंगे। मुनाफे में 18% का दबाव संभव है। हालांकि रेवेन्यू में 16% की बढ़त मुमकिन है। वहीं मार्जिन पर भी कमी दिख सकती है। साथ ही LTIM, डालमिया भारत और सिंजीन के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

TATA CONSUMER

FMCG में सुस्त प्रदर्शन से मुनाफे पर असर संभव है। अधिग्रहण के चलते मुनाफे में गिरावट संभव है। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 18 फीसदी घटकर 375 करोड़ रुपये से घटकर 311 करोड़ रुपये पर आ सकता है। EBITDA मार्जिन 16 फीसदी से घटकर 12.9 फीसदी पर रह सकता है। हालांकि कंपनी की बिक्री में 16 फीसदी चढ़कर 4560 करोड़ रुपये पर रहा।

Q4 में US कारोबार में कॉरपोरेट रीस्ट्रक्चरिंग रही। घरेलू फूड कारोबार में 14% ग्रोथ का अनुमान है। कीमतें बढ़ने से नमक सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ रहेगी। इंटरनेशनल बिजनेस में CC टर्म में 1% ग्रोथ की उम्मीद है। US में वैल्यू ग्रोथ वैल्यू और वॉल्यूम ग्रोथ 5-6% संभव है। UK में ऊंचे बेस से मिड सिंगल वैल्यू, वॉल्यूम ग्रोथ संभव है। चाय सेगमेंट में महंगाई से मार्जिन पर दबाव का अनुमान है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें