Q4 Result Expectations: कल निफ्टी की कंपनी टाटा कंज्यूमर के Q4 नतीजे आएंगे। मुनाफे में 18% का दबाव संभव है। हालांकि रेवेन्यू में 16% की बढ़त मुमकिन है। वहीं मार्जिन पर भी कमी दिख सकती है। साथ ही LTIM, डालमिया भारत और सिंजीन के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।