Get App

अडानी ग्रुप के शेयरों में घटाई हिस्सेदारी, हिंडनबर्ग रिपोर्ट से बैंकों पर कोई असर पड़ने की उम्मीद नहीं: संदीप टंडन

क्वांटम को बैंकिंग सेक्टर में निवेश के अच्छे मौके नजर आ रहे हैं। ऐसे में कंपनी ने हाल ही में हुई बिकवाली से मिले पैसे को बैंकिंग सेक्टर में लगाया है। भारत में दुनिया के दूसरी इकोनॉमी की तुलना में लिक्विडी में कमी आती दिख रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 04, 2023 पर 10:25 AM
अडानी ग्रुप के शेयरों में घटाई हिस्सेदारी, हिंडनबर्ग रिपोर्ट से बैंकों पर कोई असर पड़ने की उम्मीद नहीं: संदीप टंडन
संदीप टंडन ने ये भी कहा कि उनका फंड आंकड़ों पर आधारित है। वे किसी स्टॉक या सेक्टर के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ने का समर्थन नहीं करते

क्वांट म्युचुअल फंड (Quant Mutual Fund) के फाउंडर और चीफ इनवेस्टमेंट ऑफीसर संदीप टंडन (Sandeep Tandon) ने शुक्रवार को सीएनबीसी-आवाज के साथ एक साक्षात्कार में संकेत दिया कि क्वांट म्युचुअल फंड ने अडानी ग्रुप की कंपनियों में अमेरिकन शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की एक सनसनी खेज रिपोर्ट के कारण बिकवाली शुरू होने के दौरान अपना एक्सपोजर (निवेश) कम कर दिया है। बता दें कि हिंडनबर्ग की तरफ से पिछले हफ्ते आई रिपोर्ट में खड़े किए गए सवाल के बाद अडानी ग्रुप के शेयर गोता लगाते नजर आए हां। ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी इंटरप्राइजेज और दूसरी ग्रुप कंपनियों के शेयर औंधे मुंह गिर गए हैं।

इस रिपोर्ट के बाद फैली अफरातफरी के बीच कंपनी को अपना 20000 करोड़ रुपये का फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (FPO) भी वापस लेना पड़ा है। हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि अडानी ग्रुप पर भारी कर्ज है। उसके शेयर ओवरवैल्यूड है। इस रिपोर्ट में हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर अकाउंटिंग फ्रॉड करने और स्टॉक मैनीपुलेशन करने का भी आरोप लगाया है।

जनवरी के अंत तक बाजार के जोखिम उठाने की क्षमता कम होती दिखी

इस, इंटरव्यू में संदीप टंडन ने आगे कहा कि जनवरी के अंत तक बाजार के जोखिम उठाने की क्षमता कम होती दिखी है। भारत में दुनिया के दूसरी इकोनॉमी की तुलना में लिक्विडी में कमी आती दिख रही है। जिसको ध्यान में रखते हुए उनकी कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो की रीबैलेंसिंग की है। उन्होंने आगे कहा कि कंपनी की तरफ से जारी किए गए मंथली एनालिटिक्स नोट में साफ तौर पर कहा गया है कि भारत में अब तक क्या बदलाव हुए हैं जिनके आधार पर हमने अपना पोर्टफोलियो रीबैलेंस किया है। अगर आप इसको हमारे एनएवी के साथ जोड़कर देखें तो स्थितियां एकदम साफ हो जाएंगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें